डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस के आरोप में दिल्ली की जेल में बंद हैं। बीते दिनों सनोज महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में रोल ऑफर करने के लिए सुर्खियों में छाए थे। अब हाल ही में उनकी लिव-इन पार्टनर ने उन पर रेप का आरोप लगाया, जिसके चलते वो जेल में बंद हैं। वहीं अब केस में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में आरोप लगाने वाली महिला ने यूटर्न ले लिया है। महिला अब सामने आकर अपने आरोपों से मुकर गई हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Sikandar BO Collection: 5 दिन में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘सिकंदर’, कलेक्शन में लगातार आ रही गिरावट
आरोपों से मुकरीं महिला
डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर महिला ने रेप और प्राइवेट तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगाया था। अब महिला सामने आकर इन आरोपों से मुकर गई हैं। सोशल मीडिया पर महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो बोल रही हैं, ‘मैं सनोज के साथ ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ में काम कर रही थी। मैं इस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर हूं। फिल्म की शूटिंग के बाद लोगों ने मुझे भड़काना शुरू कर दिया था। उसी दौरान मोनालिसा फिल्म में आईं और सनोज के साथ वो वायरल हो गईं। उसी समय लोगों ने मुझे फर्जी तस्वीरें भेजना शुरू किया और मैं भड़क गई।’
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को #ManipurViolence पर बन रही फ़िल्म मे रोल देने वाले फ़िल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को बड़ी राहत मिली है। अब सनोज की लिव इन पार्टनर रेप के आरोप से मुकर गई है। इस केस मे सनोज जेल मे है।#viralvideo मे युवती कहती है कि मैं सनोज मिश्रा के साथ ” द डायरी… pic.twitter.com/jIhd7uqooX
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 3, 2025
बहकाने का लगाया आरोप
महिला ने आगे बताया कि उस दौरान स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि मैंने गुस्से में आकर सनोज के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। बाद में जब सच्चाई का पता चला तो मुझे वाकई बहुत बुरा लगा। जब मैं केस वापस लेने कोर्ट गई तो मुझे फिर से डराया और धमकाया गया। महिला ने आगे बताते हुए कहा कि अगर मैं अब सुसाइड करती हूं या फिर मेरे साथ कुछ गलत होता है तो इसके जिम्मेदार वो 4 लोग ही होंगे।
सनोज मोनालिसा को सीखा रहे एक्टिंग
बता दें सनोज मिश्रा ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ मूवी बनाने जा रहे हैं। इसमें उन्होंने महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया है। साथ ही सनोज उन्हें नेपाल में एक्टिंग क्लास से लेकर पढ़ाई लिखाई की क्लासेस भी करवा रहे हैं। वहीं आए दिन मोनालिसा की वीडियोज भी खूब वायरल होती रहती हैं, जिसमें वो डांस और एक्टिंग करती नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें: 13 साल पहले छोड़ी एक्टिंग, आज करोड़ो में खेलती है ये एक्ट्रेस, पति से कई गुना है कमाई