Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Vivian Dsena का Bigg Boss 18 में क्या दिखेगा रौद्र रूप? बीवी के कड़वे बोल बनेंगे वजह!

Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 के लाडले विवियन डीसेना की वाइफ नूरन अली उनको रियलिटी चैक देने शो में पहुंची हैं। बिग बॉस 18 का प्रोमो देखने के बाद पूरी उम्मीद है कि अब शो में विवियन का नया अवतार फैंस को देखने को मिल सकता है।

Vivian Dsena Nooran Ali karan veer mehra bigg boss 18
Vivian Dsena Nooran Ali karan veer mehra file photo

Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घरवाले अब गेम में आगे जाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस बीच शो में लव एंगल भी देखने को मिल रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस बीच मगर बिग बॉस 18 के लाडले विवियन डीसेना कहीं घुम नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से अब उनकी वाइफ नूरन अली (Nooran Ali) उनको रिएलिटी चैक दिया है। बिग बॉस 18 के नए प्रोमो उसकी झलक देखने को मिली है।

विवियन डीसेना को मिला रियलिटी चैक

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विवियन डीसेना की वाइफ उनके फीडबैक देती दिख रही हैं। हर सीजन में ही कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आते हैं और ऐसे ही इस सीजन में विवियन की दूसरी वाइफ नूरन अली उनसे मिलने पहुंची हैं। नूरन ने विवियन को काफी कुछ ऐसा कहा है, जिसके बाद लगता है कि अब शो में दर्शकों को विवियन डीसेना का नया रूप देखने को मिल सकता है?

यह भी पढ़ें: पैसों के लिए अंतिम संस्कार में शामिल हुआ एक्टर, रोने के मिले ज्यादा पैसे, अब खुद किया रिवील

बीवी ने दिखाया विवियन को आईना (Bigg Boss 18 Vivian Dsena)

विवियन को फीडबैक देते हुए नूरन काफी कड़वे शब्द बोलती नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘क्या ये विवियन है जो घर के अंदर नजर आ रहा है। अपने आस-पास चीजों का ध्यान रखो। आपके पूरे फैन ने देखा, पूरे घर ने देखा कि आप, आप हो ही नहीं। हुआ क्या है? विवियन क्या है? तुमने जाने से पहले मुझसे वादा किया था कि आप आगे बढ़ोगे और ट्रॉफी घर लेकर आओगे। क्या आप खुद को वैसा करता देख रहे हो? नूरन ने विवियन को कहा कि वो इस समय एक पैर इधर और उधर कर रहे है, शिल्पा-करण और ईशा-अविनाश के बीच। रियल अविनाश घर के अंदर नहीं है और यह विवियन शो नहीं बल्कि किसी और का शो बन गया है।’

क्या अब दिखेगा विवियन का रौद्र रूप?

गौरतलब है कि वीकेंड का वॉर में विवियन ने खुद सलमान खान के सामने यह बात एक्सेप्ट की है कि वो पिछले 2 हफ्तों से उनका घर में कोई खास योगदान नहीं रहा है। ऐसे में अब वाइफ नूरन के भी इस तरह उनके गेम पर सवाल उठाने के बाद एक्टर के फैंस को लग रहा है कि शायद अब घर में विवियन का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। जिस तरह से उन्होंने अविनाश और करण को लेकर बातें बोलीं हैं, उससे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही विवियन इन दोनों में से किसी की क्लास लगाते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिनेमा का ऐसा डायरेक्टर, जिन्हें पैसे दोगुना करने का वरदान, सारी फिल्मों की कमाई डबल

 

First published on: Dec 15, 2024 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.