Arti Singh: टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर आरती सिंह के शादी के फंक्शंस की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। जहां आरती सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया पर हल्दी की कई पोस्ट शेयर की हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनके इस फंक्शन की झलकियां आग की तरह फैल रही हैं। हल्दी की सेरेमनी में आरती खूब नाचते, मस्ती करते ढोलक पर बैठकर डांस करती नजर आ रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस Arti Singh की मेहंदी की तस्वीरों का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है। चलिए देखते हैं, आरती की मेहंदी, रिसेप्शन और संगीत सेरेमनी की झलकियों को ।
आरती के हाथों में लगी पिया के नाम की मेंहदी
आरती के मेहंदी के फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही हैं। आरती के हाथों में पिया के नाम की मेंहदी लग चुकी है। बता दें, आरती ने दीपक चौहान के नाम की मेहंदी लगवाई है। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी आरती बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी कर रही है। एक्ट्रेस आरती ने कुछ समय पहले ही दीपक चौहान के साथ शादी की एनाउंसमेंट की थी।
23 अप्रैल को हुआ मेहंदी का फंक्शन
22 अप्रैल से आरती की हल्दी सेरिमनी शुरू हुई और 23 अप्रैल को उनकी मेहंदी का फंक्शन हुआ है। यह वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर जारी हुई हैं। आरती मेंहदी लगवाते हुए पर्पल आउटफिट में बहुत प्यारी दिख रही हैं।
मेंहदी के बाद वेडिंग रिसेप्शन पार्टी या यूं कहें कि संगीत सेरेमनी में वे हरे रंग की पोशाक में नजर आईं। इन अलग-अलग आउटफिट्स में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें, 25 अप्रैल को आरती और दीपक शादी के बंधन में बढ़ जाएंगे।
गोविंदा की भांजी हैं आरती
कम लोग ही जानते होंगे लेकिन आरती सिंह बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं, जो छोटे पर्दे पर एक चर्चित अभिनेत्री हैं। गोविंदा के शादी में आने और भांजी को आशीर्वाद देने के बारे में आरती की भाभी , कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोविंदा मेरे ससुर जैसे हैं, मैं अपनी तरफ से उनकी पूरी इज्जत करूंगीं। उन्हें कृष्णा या मुझसे प्रॉब्लम हो सकती है लेकिन आरती से कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। हमें लगता है कि वह आरती की शादी में उसे आशीर्वाद देने जरूर आएंगे।
इमोशनल हुईं कश्मीरा
कश्मीरा ने यह भी कहा कि उनके लिए यह इमोशनल मोमेंट है और हल्दी की रस्म के दौरान सभी की आंखें भर आई थीं। कश्मीरा आरती को 18 साल से जानती हैं और आरती उन्हीं की आंखों के सामने इतनी बड़ी हुई हैं। अब आरती को दुल्हन बनता देख कश्मीरा के लिए वाकई यह एक इमोशनल मोमेंट है।
ये भी पढ़ें: जब असल चुनावी मैदान में पहली बार उतरे ये सितारे तो हारे