कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने राम नवमी के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। कपिल शर्मा की फिल्म का नया पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उनके साथ नई नवेली दुल्हन खड़ी दिखाई दे रही है। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के नए पोस्टर में कपिल शर्मा के साथ खड़ी दुल्हन ने घुंघट ले रखा है, लेकिन उसके बावजूद लोग एक्ट्रेस को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। आखिर कपिल शर्मा के साथ दिखने वाली मिस्ट्री गर्ल कौन है?
यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर का Past पर क्रिप्टिक पोस्ट, क्या मलाइका अरोड़ा की तरफ है इशारा?
कपिल शर्मा की फिल्म का नया पोस्टर
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के पहले पोस्टर में लड़की का चेहरा पूरी तरह से कवर था, इसलिए एक्ट्रेस का अंदाजा लगाना नामुमकिन था। नए पोस्टर में लड़की ने घुंघट ओढा है, लेकिन उसके फेस का आधा हिस्सा दिखाई दे रहा है। इसी वजह से फैंस की पैनी नजरों ने एक्ट्रेस को पहचान लिया है। दरअसल, कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो दूल्हे बने खड़े हैं और उनक साथ उनकी दुल्हन है। दोनों ही हाथ जोड़ रखे हैं और कपिल आसमान की तरफ देख रहे हैं।
कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?
सोशल मीडिया पर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के नए पोस्टर को लेकर कमेंटबाजी शुरू हो गई है। इंटरनेट पर फैंस दावा कर रहे हैं कि कपिल शर्मा के साथ खड़ी ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि एक बदनाम आश्रम की बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई यही बोल रहा है कि ये एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी हैं, जो कपिल के साथ मूवी में नजर आने वाली हैं।
बबीता भाभी बन मिला फेम
त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम में बबीता भाभी का रोल प्ले किया था और अपने किरदार से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। त्रिधा की बोल्डनेस ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था, क्योंकि आश्रम में उन्होंने बॉबी संग कई सारे स्ट्रीमी सीन्स दिए थे।
यह भी पढ़ें: ‘जाट’ से पहले सनी देओल की इन 5 फिल्मों ने उड़ाया गर्दा, छप्परफाड़ हुई कमाई