Vicky Kaushal: विक्की कौशल कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। इन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो में भी देखा गया। हर एक्टर के लिए कुछ किरदार हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं, विक्की कौशल के साथ भी कुछ ऐसा ही है।
सैम बहादुर का किरदार था मुश्किल
सैम बहादुर फिल्म का किरदार ऐसा ही है जिसे विक्की कौशल कभी नहीं भूल पाएंगे। इस किरदार को निभाना विक्की के लिए जितना मुश्किल था, उतना ही ये एक जिम्मेदारी वाला कैरेक्टर भी था।
हाल ही में विक्की ने बताया कि किसी भी ऐतिहासिक किरदार को निभाने से ज्यादा बड़ी बात उस किरदार के साथ आने वाली जिम्मेदारियां होती हैं। आप उधम सिंह या सैम बहादुरजी जैसे किरदारों को हल्के में नहीं ले सकते।
विक्की मिले थे सैम बहादुर के बेटी से
सैम बहादुर की शूटिंग के दौरान अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे सैम मानेकशॉ की बेटी माया से कई बार मिले थे। वे ये समझना चाहते थे कि सैम कैसे चलते थे, कैसे बोलते थे। उस समय विक्की दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे।
जब रो पड़ी थी माया
विक्की ने ये भी बताया कि आमतौर पर कैमरे के आगे वे नर्वस नहीं होते लेकिन जब सैम बहादुर की शूटिंग कर रहा थे, उस समय माया वो शूट देख रही थी तो मैं बहुत डर गया था। यहां तक कि मुझमें इतनी हिम्मत भी नहीं थी कि मैं ये पूछ सकूं कि क्या मैं सही कर रहा हूं। विक्की को लगता था कि अगर माया कि आंखों ने उन्हें इस किरदार में डिस्अप्रूव कर दिया तो इससे उनका कॉन्फिडेंस ब्रेक हो जाएगा।
विक्की ने बताया कि जब आधी से ज्यादा फिल्म बाकी थी तो मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि माया ने जब वह शॉट देखा तो उसकी आंखों में आंसू आ गए थो। वो विक्की के किरदार को देख रो पड़ी थीं यानी विक्की के नहीं बल्कि विक्की बने सैम ने माया के रुलाया था।
बहरहाल, सैम बहादुर को बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से टक्कर लेनी पड़ी थी। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया और आलोचकों से भी इसे प्रशंसा मिली।
आने वाली हैं विक्की की ये फिल्में
फिलहाल, काम की बात करें तो विक्की कौशल डंकी में एक कैमियो रोल में दिखाई दिए। वर्तमान में, उनके पास रश्मिका मंदाना के साथ चावा, तृप्ति डिमरी के साथ बैड न्यूज़, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ लव एंड वॉर जैसी फिल्में हैं।
यह भी पढ़ें: आपस में झगड़ा करवाते हैं बिग-बॉस, कहीं Scripted तो नहीं; जाने क्या कहना है इस कंटेस्टेंट का!