सनी देओल की ‘जाट’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। जल्द ही मूवी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है। मूवी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कमाई के मुताबिक कहा जा रहा है ‘गदर 2’ के बाद ‘जाट’ सनी देओल की सबसे बड़ी हिट बन गई है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने रिवील किया है कि मूवी की ओपनिंग डे कमाई कम क्यों रही? आइए आपको भी बताते हैं डायरेक्टर ने क्या कुछ कहा?
मूवी को मिल रहा प्यार
बॉलीवुड में ‘जाट’ गोपीचंद मालिनेनी की पहली फिल्म है। वो इसकी प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। वहीं डीएनए इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोग उनके पास आ रहे हैं और मूवी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। डायरेक्टर ने बताया कि लोग वाकई फिल्म को पसंद कर रहे हैं और हमें जो भी मिल रहा है वो 100% ऑर्गेनिक है। मुझे एक्स और इंस्टाग्राम पर भर-भरकर संदेश मिल रहे हैं।
कितनी थी ओपनिंग डे कमाई की उम्मीद?
डायरेक्टर ने मूवी की ओपनिंग डे में हुई कम कमाई के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि ट्रेड एक्सपर्ट और कई लोगों को उम्मीद थी कि मूवी 15-20 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। लेकिन मूवी ने 9.50 करोड़ रुपये ही कमाए। फिल्म की कमाई इसलिए कम हुई क्योंकि हमें सेंसर सर्टिफिकेशन मिलने में देरी हुई।
क्यों हुई कम कमाई?
गोपीचंद ने आगे बताया कि जब हमने सर्टिफिकेशन का आवेदन किया था तो हमें लगा था कि 4 अप्रैल शुक्रवार तक हमें सर्टिफिकेशन मिल जाएगा, लेकिन ये नहीं हो पाया। इसके पीछे का कारण कुछ ऑडियो कट और धुंधले शॉट्स थे। हमने इसके लिए शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक का इंतजार किया। इसके बाद हमें ये मिला। इससे एडवांस बुकिंग में रुकावट आई। फिल्म की रिलीज से 24 घंटे पहले ही एडवांस बुकिंग स्टार्ट हुई थी। ये ही वजह थी कि मूवी की कम कमाई हुई।