पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर ने 4 शादियां करने को लेकर अपनी वाइफ के सामने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, वो ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए हैं। पाकिस्तानी सीरियल में ज्यादातर रोमांटिक हीरो का रोल निभाने वाले एक्टर दानिश तैमूर अपने ताजा बयान के चलते विवादों में घिर आए हैं,जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। दानिश तैमूर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस आयजा खान इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार कपल हैं और इन दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है।
यह भी पढ़ें: ‘4 नहीं, बल्कि 20 साल…’, तारा सुतारिया को धोखा देने के आरोपों पर पहली बार बोले आदर-आलेखा
किस बयान पर ट्रोल हो रहे पाक एक्टर
पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर ने हाल ही में एक टेलीविजन शो में अपनी बेगम आयजा खान के साथ शिरकत की थी। इस दौरान एक्टर ने अपनी पत्नी के सामने ही 4 शादी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इस दौरान एक्टर ने कहा कि वो अपनी पत्नी और सबसे सामने कहते हैं कि उनको 4 शादी करने की इजाजत है, वो नहीं कर रहे है, ये अलग बात है। मगर ये इजाजत उन्हें अल्लाह ने दी है और यह उनसे कोई नहीं छीन सकता है।
दानिश ने जाहिर की अपनी इच्छा
4 शादी को लेकर अपनी राय रखते हुए पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर ने अपनी बेगम आयजा खान के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया। एक्टर ने इस दौरान कहा, ‘लेकिन ये मेरा प्यार है, मेरी रिस्पेक्ट है कि मैं फिलहाल मेरी जिंदगी सिर्फ इन्हीं के साथ गुजारना चाहता हूं।’ इस दौरान दानिश की वाइफ चुपचाप बैठी थीं, लेकिन उनके चेहरे पर अजीब से रिएक्शन देखने को मिले।
8 साल तक आयजा को किया डेट
बता दें कि दानिश तैमूर और उनकी पत्नी आयजा खान की लव मैरिज है और इन दोनों ने करीबन 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दानिश और आयजा ने 8 अगस्त 2014 को शादी की थी और इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। अक्सर ही दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिन पर फैंस भी दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं।
कौन हैं दानिश तैमूर?
दानिश तैमूर एक पाकिस्तानी एक्टर हैं और उन्होंने कई पाक ड्रामा में काम किया है। पाकिस्तानी ड्रामा की बात करें तो दानिश तैमूर ने साल 2005 में अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, वो पहली बार एक हॉरर ड्रामा मिस्ट्री सीरीज में दिखाई दिए थे। 16 फरवरी 1983 में जन्में दानिश कराची के रहने वाले हैं और उन्होंने MBA कर रखा है।
इन पाक ड्रामा में नजर आए दानिश
दानिश तैमूर ने कई हिट पाकिस्तानी ड्रामा में काम किया है और कैसी तेरी खुदगर्जी ड्रामा भारत में भी काफी पॉपुलर हुआ है। दानिश ने कठपुतली, कुछ अनकही बातें, बंद खिड़कियों के पीछे, लड़कियां मोहल्ले की, नीली छत्री, रोक लो आज की रात को, लम्हा लम्हा जिंदगी, इश्क है, कैसी तेरी खुदगर्जी, जान निसार, तेरी छांव में, मन मस्त मलंग, हिडन लव, जब वी वेड और सारी भूल हमारी थी जैसे शोज में काम किया है।
यह भी पढ़ें: सिकंदर के ट्रेलर पर ताजा अपडेट आया सामने, देरी की वजह सुन सलमान के फैंस होंगे निराश!