मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस मीनू मुनीर को कोच्चि साइबर पुलिस ने डायरेक्टर और एक्टर बालचंद्र मेनन को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। यह मामला इंडस्ट्री में मानहानि और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बढ़ते मामलों की तरफ इशारे कर रहा है। मीनू कौन हैं और कैसे यह मामला इतना चर्चित हो गया, आइए आपको बताते हैं।
मीनू मुनीर के गिरफ्तारी का क्या है पूरा मामला?
कोच्चि साइबर पुलिस ने एक्ट्रेस मीनू मुनीर को गिरफ्तार कर लिया। उनपर डायरेक्टर और एक्टर बालचंद्र मेनन को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप लगे हैं। हालांकि गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह कार्रवाई बालचंद्र मेनन की शिकायत के बाद की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मीनू सोशल मीडिया के जरिए उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा रही हैं।
कौन हैं मीनू मुनीर?
मीनू मुनीर को मीनू कुरिया और मीनू मरियम के नाम से भी जाना जाता है। एक्ट्रेस का जन्म 25 जनवरी 1973 को केरल के पथानामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय ईसाई परिवार में पली-बढ़ीं। लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया, जो उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव साबित हुआ।
मीनू का फिल्मी करियर साल 2008 में शुरू हुआ जब उन्हें मलयालम फिल्म वन वे टिकट में बावा हाजी की पत्नी का किरदार निभाने का मौका मिला। इस भूमिका से उन्हें शुरुआती पहचान मिली। उसी साल उन्हें एक और फिल्म दे इंगोट्टू नोकिये में भी काम मिला।
View this post on Instagram
किस फिल्म से मिली पहचान?
साल 2012 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दा थाडिया में मीनू मुनीर ने अपना किरदार निभाया। इस फिल्म में उनके किरदार को खूब सराहा गया। इस फिल्म ने उन्हें एक गंभीर और इमोशनल किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के रूप में पहचान दिलाई।
यह भी पढ़ें: जुलाई में 4 दिन मेगाक्लैश! थियेटर में आएंगी 9 फिल्में, जानें किस दिन किसकी होगी टक्कर?
विवादों में रही एक्ट्रेस
बालचंद्र मेनन को बदनाम करने के आरोपों में उनका नाम सामने आने के बाद मीनू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर चल रही यह लड़ाई अब कानूनी रूप ले चुकी है, जिसमें साइबर पुलिस की कार्रवाई ने मामले को और बढ़ता ही जा रहा है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मलयालम एक्टर जयसूर्या के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। साल 2008 में उन्होंने दे इंगोट्टू नोकिये के प्रोडक्शन सेट के दौरान उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में आरोप लगाए थे। यह मामला हेमा समिति रिपोर्ट बनाने के दौरान चर्चा में आ गया था।
यह भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ पर किए अपने पोस्ट को किया डिलीट, ट्रोलर्स को दिया जवाब