Who is Rameet Sandhu?: इस समय जी टीवी के रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ हर तरफ छाया हुआ है। इस शो में टीवी की हसीनाएं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अपनी शान-शौकत छोड़कर गांव की जिंदगी जीती दिख रही हैं। शो के 2 एपिसोड जी टीवी और जी5 पर रिलीज कर दिए गए हैं। शो के पहले एपिसोड में हसीनाओं का इंट्रोडक्शन किया गया है। इस दौरान एक हसीना ऐसी थी कि जिसकी एंट्री के साथ ही सभी को एंटरटेन कर दिया। हम बात कर रहे हैं रमीत सिंधु की। उनका ‘जुगनी जी’ सॉन्ग सोशल मीडिया रील पर सबसे ट्रेंडिंग सॉन्ग बना था। लोगों को ‘जुगनी जी’ पर नचाने वाली रमीत सिंधु अब शो में गांव के रंग में ढलती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि रमीत सिंधु कौन हैं।
कौन हैं रमीत सिंधु?
रमीत सिंधु एक 23 साल की ब्रिटिश पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो स्कॉटलैंड के ग्लासगो की रहने वाली हैं। साल 2012 में उन्होंने मिस इंडिया स्कॉटलैंड का क्राउन अपने नाम किया था। रमीत सिंधु पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, वह CBBC के हॉफ मून इन्वेस्टिगेशन्स, ई4 रियलिटी शो गेम ऑफ क्लोन्स और मनही नरी जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं।
View this post on Instagram
दुबई की दीवा
अगर बात करें रमीत संधू के लाइफस्टाइल की, तो वह काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। वह दुबई की दीवा रह चुकी हैं, लेकिन अब रमीत संधू ने अपनी लग्जरी और ग्लैमरस लाइफ को छोड़कर ‘छोरियां चली गांव’ में गांव की जिंदगी जी रही हैं। इस शो के साथ उन्होंने हिंदी रियलिटी शो में डेब्यू किया है। अब बस ये देखना है कि वो इस शो में रमीत संधू कितना कमाल दिखा पाती हैं।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: गांव में एंट्री करते ही क्यों छलके Anita Hassanandani के आंसू? इमोशनल है वजह
ये हसीनाएं आएंगी नजर
बता दें कि जी टीवी के इस शो में कुल 11 हसीनाएं अपनी ग्लैमरस जिंदगी छोड़कर गांव में रह रही हैं। इसमें रमीत संधू के अलावा कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, एरिका पैकर्ड, डॉली जावेद, अंजुम फकीह, रेहा सुखेजा, सुमुखी सुरेश और ट्विन्स सिस्टर्स समृद्धि और सुरभि मेहरा शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये हसीनाएं गांव में कैसे अपना जादू चलाती हैं।