कहते हैं दुनिया में एक शक्ल के 7 लोग होते हैं, अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो कोई नहीं जानता है। मगर कई बार सोशल मीडिया पर फिल्मस्टार्स के हमशक्ल देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग भी चौंक जाते हैं। शाहरुख-सलमान से लेकर अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स के डुप्लीकेट तो आपने देखे होंगे।
मगर आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सोशल मीडिया एक फोटो खूब तेजी से वायरल हो रही है और उसे देखकर लोग चौंक गए है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उस वायरल फोटो में एक्टर को देखकर लोग इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर क्रिकेटर विराट कोहली समझ बैठे हैं। चलिए जानते हैं कि विराट कोहली के डुप्लीकेट कहलाने वाले ये एक्टर कैविट चेतिन गुनर कौन हैं?
यह भी पढ़ें: दिल्ली लाइव कॉन्सर्ट में बेकाबू हुए दर्शक, सिंगर सोनू निगम पर पत्थरबाजी! जानें पूरा मामला
वायरल फोटो ने खींचा ध्यान
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोट जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक लैपटॉप पर स्क्रीन नजर आ रही है। उस फोटो में एक शख्स नजर आर है, जिसने ब्लैक कलर की कप और ड्रेस पहनी है और हाथ में धनुष पकड़ा हुआ है। इस फोटो में दिखते ही आपके मुंह से भी विराट कोहली का नाम निकलेगा। जी हां, इस फोटो में नजर आ रहे है एक्टर की शक्ल बिल्कुल क्रिकेटर विराट कोहली से मिलती है, जिसे देखकर कोई भी धोखा खा जाएगा। फोटो में स्क्रीन पर टीवी सीरीज ‘डिरिलिस: एर्टुगरुल’ का नाम भी लिखा दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग भी हैरान
इस वायरल फोटो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हो गए हैं और फोटो पर विराट कोहली को लेकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस सीरीज के लिए विराट कोहली ने कितनी फीस ली ?’ इस पर एक और यूजर ने कमेंट कर उसकी गलतफहमी को दूर भी किया है। उस यूजर ने लिखा, ‘नहीं, वह विराट कोहली नहीं हैं। तस्वीर में दिख रहे शख्स कैविट चेतिन गुनर हैं, जो एक तुर्की एक्टर हैं, जिन्होंने टीवी सीरीज़ ‘दिरिलिस: एर्टुगरुल’ में एक किरदार निभाया था। शो में दाढ़ी के साथ उनके लुक की अक्सर ही कोहली से तुलना की जाती है, जिससे कंफ्यूजन पैदा होता है।’
कौन हैं कैविट चेतिन गुनर ?
सोशल मीडिया पर तुर्की शो ‘एर्टुगरुल’ स्टार गुनर की तुलना विराट कोहली से की जा रही है, चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं। कैविट चेतिन गुनर (Cavit Çetin Güner) एक तुर्की एक्टर और निर्माता हैं, जिनका जन्म 21 फरवरी 1986 को इस्तांबुल में हुआ है। गुनर 39 साल के हैं और कई टीवी शोज में लीज रोल में नजर आ चुके हैं। गुनर शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। पुनरुत्थान: एर्टुगरुल (2014) , लॉन्ग टाइम एगो (2019) और अरीज़ा (2020) जैसे शोज में वो लीड रोल में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद दोबारा प्यार के लिए रेडी नताशा, कहा- ‘जिंदगी हमेशा प्लान…’