TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कौन हैं अंशिका पांडे? जिन्हें गुरु रंधावा के गाने Azul ने बना दिया स्टार

Who is Anshika Pandey?: फेमस सिंगर गुरु रंधावा के न्यू सॉन्ग 'अज़ुल' में अपने डांस से सभी को दीवाना बनाने वाली 'अज़ुल गर्ल' सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अंशिका पांडे कौन हैं।?

Who is Anshika Pandey_

Who is Anshika Pandey?: फेमस सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों अपने न्यू सॉन्ग ‘अज़ुल’ को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन इस ट्रेंड में गुरु रंधावा अकेले नहीं हैं; उनके साथ गाने में फीचर होने वाली लड़की भी काफी वायरल हो रही है। ये लकड़ी कोई और नहीं बल्कि गाने में अपने टीचर से प्यार करने वाली स्टूडेंट अंशिका पांडे हैं। गाने में उनके डांस ने सभी को दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया पर वह ‘अज़ुल गर्ल’ के नाम से काफी ट्रेंड कर रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अंशिका पांडे कौन हैं और क्या करती हैं।

कौन हैं अंशिका पांडे?

यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहे सॉन्ग ‘अज़ुल’ में नजर आने वाली लड़की का नाम अंशिका पांडे है, जो इस सोशल मीडिया पर ‘अज़ुल गर्ल’ के नाम से काफी वायरल हो रही हैं। अंशिका पांडे की बात करें तो वह अभी 20 साल की है। इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, उनका जन्म 2005 में हुआ। उन्होंने अपने बायो में लिखा कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है। इसके अलावा उन्होंने खुद को मेजिशियन बताया है।

अंशिका के सोशल मीडिया फॉलोवर्स

अंशिका पांडे के इंस्टाग्राम पर 38.3 लाख फॉलोवर्स हैं। अंशिका पांडे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उन्होंने 2 वीडियो अपलोड की हैं और उनके 1.8K सब्सक्राइबर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Reports: दूसरे दिन की रात में बढ़ा Param Sundari का कलेक्शन, जानें Day 2 की कमाई

कैसा है ‘अंज़ुल’ सॉन्ग?

वहीं, गुरु रंधावा के सॉन्ग ‘अज़ुल’ को इस समय स्कूली लड़कियों के यौन शोषण और टीचर-स्टूडेंट के बीच रोमांटिक रिश्ते को दिखाए जाने को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। गुरु रंधावा के इस गाने को दो दिन के अंदर यूट्यूब पर 48 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। ये म्यूजिक वीडियो यूट्यूब के ट्रेंडिंग चार्ट पर 15वें स्थान पर है।

First published on: Aug 31, 2025 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.