Salman Khan- Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्मों के अलावा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि बी-टाउन के भाईजान आखिरकार शादी कब करने वाले हैं। कई साल से एक्टर के फैंस उनसे ये सवाल पूछ रहे हैं। मगर अब तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है। आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने वाले हैं, जिसे शायद ही लोग जानते होंगे।
सलमान खान का रिश्ता लेकर पहुंचे थे शाहरुख
इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ यानी शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती कितनी गहरी है ये तो हम सबको पता है। ऐसे में एक बार अपनी दोस्ती का फर्ज अदा करने के लिए किंग खान एक एक्ट्रेस के घर सलमान खान का रिश्ता लेकर पहुंचे थे। मगर अभिनेत्री ने उनका ये प्रपोज ठूकरा दिया था। इस बात का खुलासा शाहरुख खान ने सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में किया था।
सलमान ने कही ये बड़ी बात
जब उनके साथ रानी मुखर्जी भी इस शो में आई थीं। शो के इस एपिसोड में भाईजान की शादी का किस्सा छेड़ा गया, जिस पर उन्होंने कहा था कि मेरी शादी से तुम्हारा क्या फायदा है? जिसके जवाब में शाहरुख कहते हैं कि मैं दिल से चाहता हूं कि तुम्हारी शादी हो जाए। मुझे पता है मुझे ऐसा सवाल नहीं पूछना चाहिए, लेकिन अब सब ये जानना चाहते हैं कि तुम शादी कब करने वाले हो।
यह भी पढ़ें- साल 2024 में ईदी और दीवाली नहीं देगें Salman Khan-Shah Rukh Khan, फेस्टिवल पर इन स्टार्स की मूवीज होंगी रिलीज
जब रानी ने पूछा एक्ट्रेस का नाम
सलमान ने अपने शो मे खुद इस बात का खुलासा किया था कि शाहरुख एक एक्ट्रेस के पास उनका रिश्ता लेकर पहुंच गए थे, लेकिन एक्ट्रेस ने उनसे शादी करने से इंकार कर दिया था। वहीं, जब रानी मुखर्जी ने उस अभिनेत्री का नाम पूछा तो सलमान ने नाम बताने से साफ मना कर दिया।
यूजर्स ने लिया ऐश्वर्या का नाम
हालांकि, यूजर्स का कहना था कि उस एक्ट्रेस का नाम ऐश्वर्या राय है। क्योंकि उस समय ऐसे खबरें सामने आई थीं। किंग खान अपनी पत्नी गौरी को लेकर ऐश्वर्या से मिलने गए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। वहीं, शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियों में हैं।