Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Madhuri Dixit के साथ दिवाली पर हुआ था भयंकर हादसा, आज भी सदमे से उभर नहीं पाईं ‘धक-धक’ गर्ल

Madhuri Dixit Diwali Accident: बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल यानी माधुरी दीक्षित अपनी नई फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, आइए बताते हैं कि आखिर क्यों माधुरी दिवाली पर पटाखें नहीं जलाती हैं। दरअसल, माधुरी के साथ बचपन में दिवाली के मौके पर एक खौफनाक हादसा हुआ था, जिसने उन पर गहरा असर छोड़ा है। 

Edited By : Priyanka | Updated: Oct 31, 2024 12:14
Share :
Madhuri

Madhuri Dixit Diwali Accident: बॉलीवुड की ‘धक-धक’ गर्ल यानी माधुरी दीक्षित हर साल बिना पटाखों के दिवाली सेलिब्रेट करती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, आइए बताते हैं कि आखिर क्यों माधुरी दिवाली पर पटाखें नहीं जलाती हैं। दरअसल, माधुरी के साथ बचपन में दिवाली के मौके पर एक खौफनाक हादसा हुआ था, जिसने उन पर गहरा असर छोड़ा है। एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस माधुरी ने रिवील किया था कि बचपन में एक बार दिवाली के मौके पर उनके साथ हादसा हो गया था। बचपन में वो अपने दोस्तों के साथ दिवाली पर पटाखे जला रही थीं। उस दौरान एक दोस्त ने उनके हाथ में पटाखा रख दिया था और उन्हें कुछ आईडिया नहीं था कि क्या होने वाला है। पटाखा के जलने से एक्ट्रेस के बाल भी जल गए थे और फिर उनके पैरेंट्स को उनके हेड शेव करवाना पड़ा था। इसके चलते कुछ समय तक वो बाहर भी नहीं निकल पाई थीं। एक्ट्रेस की फैमिली भी काफी परेशान हो गई थी, क्योंकि उनके बाल वापस आने में टाइम लगा था। इस घटना के बाद से ही एक्ट्रेस ने पटाखा जलाना हमेशा के लिए बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन? पिता हैं बीजेपी के दिग्गज नेता

First published on: Oct 31, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.