Ajith Kumar Win Car Race: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए थे, मगर उनको फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। एक्टर ने दुबई में 24H सीरीज में पार्ट लिया था, जो एक कार रेसिंग इवेंट है। इस कार रेसिंग इवेंट में अजित कुमार तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुए है। दुबई से एक्टर का जीत के बाद जश्न मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है।
यह भी पढ़ें: Anushka sharma का एटीट्यूड देख भड़के यूजर्स, भक्ति-भाव पर उठाए सवाल
एक्सीडेंट के बाद भी बने विजेता (Ajith Kumar Win Car Race)
सुपरस्टार अजित कुमार का कार रेसिंग को लेकर क्रेज छुपा नहीं है और एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया है। हाल ही में अजीत के साथ एक भयानक हादसा भी हुआ था। दुबई 24H सीरीज में हिस्सा लेने के बाद उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया था, जिसकी वजह से उनकी जान बाल-बाल बची थीं। यह हादसा प्रेक्टिस के दौरान हुआ था लेकिन उसके बावजूद एक्टर ने हिम्मत नहीं हारी। अजित कुमार लगातार प्रेक्टिस कर रहे थे और आज वो कार रेसिंग में टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
वाइफ को किस करते वीडियो वायरल
हाल ही में एक्टर ने दुबई 24H सीरीज में अपनी जीत का जश्न मनाया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। अजित कुमार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो जीत के बाद अपनी वाइफ शालिनी को किस करते दिखाई दे रहे हैं और उसके बाद बाकी सब लोगों से मिलते हैं। अजित का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
What a Moment! 😍
THALA #Ajithkumar Sir Kisses Shalini Ma’am After The Winning Moment 🥰💫#AjithKumarRacing pic.twitter.com/Tg1SxamCFe
— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) January 12, 2025
आर माधवन ने दी एक्टर को बधाई
अजित कुमार को उनकी जीत के लिए फैंस सोशल मीडिया पर उनको जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि ‘रेलवे मैन’ फेम एक्टर आर माधवन ने भी अजित कुमार के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर उनको बधाई दी है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘So so proud.. what a man. The one and only. Ajith Kumar’ ।आर माधवन के अलावा कई और सेलेब्स भी एक्टर को बधाई दे रहे हैं।
I am thrilled to hear that Ajith Kumar Sir and his team have secured third place in the 991 category at the 24H Dubai 2025.
I extend my heartfelt congratulations to #AjithKumar Sir and his team for this remarkable achievement.
I thank @Akracingoffl for displaying our… pic.twitter.com/udtcaSASqE
— Udhay (@Udhaystalin) January 12, 2025
Big congratulations to you, AK sir, for your perseverance.
Proud moment, sir 👏👏 🏆 👍❤️❤️#AjithKumarRacing pic.twitter.com/YQ8HQ7sRW2— Sivakarthikeyan (@Siva_Kartikeyan) January 12, 2025
यह भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ मौलाना बना ये बॉलीवुड एक्टर, 90 के दशक का था मशहूर विलेन