War 2 Worldwide Collection Day 10: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन-थ्रिल फिल्म ‘वॉर 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दूसरा वीकेंड शुरू हो गया है और फिल्म लगातार तेजी से कमाई कर रही है। फिल्म ने भारत में अब तक 214.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने अभी तक 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसी के साथ ‘वॉर 2’ ने इस साल की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है। लेकिन 320 करोड़ कमाने के बाद भी ‘वॉर 2’ एक बजट फिल्म से पीछे रह गई। चलिए जानते हैं कि वो कौन-सी फिल्म है, जिससे ‘वॉर 2’ पीछे रह गई?
इस कम बजट वाली फिल्म से पीछे रह गई ‘वॉर 2’
इस साल बॉक्स ऑफिस पर अगस्त का आधा महीना पूरी तरह से ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ के नाम रहा। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआधार कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने वर्ल्डवाइड 320 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म ने कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। लेकिन इसके बाद भी ‘वॉर 2’ मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से कमाई के मामले में काफी पीछे है। ‘सैयारा’ बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले काफी कम बजट में बनाई गई थी।
#WAR2 Non-Theatrical Rights – 225Cr 🔥🔥
— ♡ (@Katta_Offl) August 23, 2025
Digital Rights – 150Cr
Satellite Rights – 50Cr
Music Rights – 25Cr
No Losses for the Production House. 👍🏻
pic.twitter.com/I6u1bOWvQC
कितना पीछे है ‘वॉर 2’?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने वर्ल्डवाइड 320 करोड़ की ही कमाई की, जबकि उम्मीद की जा रही थी कि ‘वॉर 2’ 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुएगी। वहीं, आहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने 551.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा, ऑवरसीज के मामले में भी ‘वॉर 2’ ‘सैयारा’ से पीछे है। जहां ‘वॉर 2’ का ओवरसीज 71.35 करोड़ है। वहीं, ‘सैयारा’ का ऑवरसीज 159.35 करोड़ है।
यह भी पढ़ें: Coolie और War 2 के 10वें दिन की रात को हुई बंपर कमाई, जानें Day 10 का कलेक्शन
‘वॉर 2’ और ‘सैयारा’ का बजट
विकीपिडिया के अनुसार, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का अनुमनित बजट 300 – 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं, Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘सैयारा’ का बजट सिर्फ 20-30 करोड़ के बीच में है।