TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

War 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इन 5 फिल्मों को पीछे छोड़ा, इन 10 फिल्मों से पीछे

War 2 Worldwide Collection Day 3: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इसके बाद भी ‘वॉर 2’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इन 10 फिल्मों से पीछे है।

War 2 Worldwide Collection Day 3

War 2 Worldwide Collection Day 3: ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में भारत के 140 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके अलावा फिल्म ने 165 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की है। इसके साथ ही इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनसे ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ अभी भी पीछे है। चलिए आपको भी बताते हैं ‘वॉर 2’ ने किन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है और 10 फिल्मों से अभी भी पीछे है?

इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ ने भारत में अब तक 142.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 165 करोड़ तक पहुंच गई है। इस शानदार कमाई के साथ ‘वॉर 2’ ने इस रिलीज हुई 5 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें अक्षय कुमार की ‘स्काय फॉर्स’, सनी देओल की ‘जाट’, अक्षय कुमार की ‘केसरी-2’, धनुष की ‘कुबेर’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ शामिल है।

किस फिल्म ने की कितनी कमाई

ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के मुकाबले इन फिल्मों की वर्ल्डवाइड कमाई कम थी। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की ‘स्काय फॉर्स’ ने वर्ल्डवाइड 150.01 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं ‘जाट’ ने 118.85 करोड़, ‘केसरी-2’ ने 145 करोड़, ‘कुबेर’ ने 138.1 करोड़ और ‘भूल चूक माफ’ ने 88.95 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर की गोलियों के बाद हुई कैसी हालत, यूट्यूबर के पिता का वीडियो वायरल

इन 10 फिल्मों से पीछे है ‘वॉर 2’

14 अगस्त को रिलीज हुई ‘वॉर 2’ ने भले ही 3 दिन में 165 करोड़ रुपये का शानदार वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया हो, लेकिन इसके बाद भी फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 10 फिल्मों से पीछे है। इसमें रजनीकांत की ‘कुली’ (245 करोड़), विक्की कौशल की ‘छावा’ (807.91 करोड़), महावतार नरसिम्हा (249 करोड़), संक्रान्तिकि वस्थूनम् (255.48 करोड़), हाउसफुल 5 (288.67 करोड़), रेड 2 (237.46 करोड़), सितारे जमीन पर (267.5 करोड़), गेम चेंजर (186.28 करोड़), थुडारम (235.38 करोड़) और सिकंदर (184.89 करोड़) शामिल हैं।

First published on: Aug 17, 2025 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.