War 2 Trailer Out: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट और 35 सेकंड के ट्रेलर में एक्शन, थ्रिलर और रोमांस तीनों की भरपूर डोज दी गई है। ट्रेलर में ऋतिक रोशन डैशिंग पर्सनैलिटी के साथ स्टंट परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं जूनियर एनटीआर, ऋतिक को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वॉर 2 के ट्रेलर में कियारा आडवाणी ने कबीर यानी ऋतिक रोशन की लेडी लव का किरदार प्ले किया है, जो अपने किलर मूव्स और एक्शन से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं।
देश के लिए एक-दूसरे को टक्कर देते दिखे ऋतिक-एनटीआर
वॉर 2 के ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन के डायलॉग से होती है, जिसमें वह शपथ लेकर खुद को साया बनाने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर जूनियर एनटीआर भी शपथ लेते हैं कि वह वो सब कुछ करेंगे जो कोई और नहीं कर सकता है। यहीं से दोनों के टकराव की शुरुआत होती है। मसला एक ही है भारत और दोनों ही राॅ के एजेंट हैं। वॉर 2 के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की टकराव साफताैर पर देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: WAR 2 Teaser: ऋतिक रोशन से भिड़े Jr. NTR, कियारा ने भी लगाया बोल्डनेस का तड़का
पहली बार एक्शन करती दिखीं कियारा
वॉर 2 के ट्रेलर में कियारा आडवाणी पहली बार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आई हैं। उन्होंने फिल्म में ऋतिक रोशन की लेडी लव का किरदार प्ले किया है। इसके अलावा एक सीन में दोनों के बीच एक्शन सीन्स भी फिल्माए गए हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये पहला मौका है, जब कियारा आडवाणी के फैंस उन्हें एक्शन करते हुए देखेंगे।
कब रिलीज हो रही वाॅर 2?
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में अगले महीने 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, जिसका पहला पार्ट वॉर साल 2019 में रिलीज हुआ था। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर अहम किरदार में थे।