War 2 Day 7 Box Office Collection: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती नजर आ रही है। फिल्म ‘वॉर 2’ को आज रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं और एक हफ्ते में इसने करीब 196.61 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म ने 52 करोड़ रुपए की कमाई से बंपर ओपनिंग की थी, लेकिन 5वें दिन से इसकी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर फिसलती दिखाई देने लगी थी।अब फिल्म के 7वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ रहे हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 7 वें दिन अब तक मात्र 3.11 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये नंबर अभी फाइनल नहीं हैं और इनमे बदलाव हो सकता हैं।
196.61 करोड़ रुपए के गणित को समझें
‘वॉर 2’ ने 7 दिनों में 196.61 करोड़ रुपए कमाए है। फिल्म 200 करोड़ क्लब में अपना नाम शामिल कराने से सिर्फ 3.39 करोड़ रुपए पीछे है।अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही इस क्लब में शामिल हो जाएगी। अगर बात करें फिल्म के पहले दिन के कमाई की तो 52 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग की थी।
दूसरे दिन 57.85 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे दिन की कमाई 33.25 करोड़ रुपए थी। चौथे दिन की कमाई 32.65 करोड़ रुपए कमाए थे। पांचवे दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट नजर आने लगी और सिर्फ 8.75 करोड़ रुपए कमाए। छठे दिन 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी। और 7वें दिन की कमाई फिलहाल 3.11 करोड़ रुपए हैं। इन 7 दिनों की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने 196.61 करोड़ रुपए का कलेक्शन बनाया है।
ये भी पढ़ें:-Utsav Dahiya के आरोपों के बीच Apoorva Mukhija का पोस्ट वायरल, बताया किसे लेकर हैं जुनूनी?
फिल्म जल्द होगी ओटीटी पर स्ट्रीम ?
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर फिल्म ‘वॉर 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने को तैयार है। सिनेमा घरों में इसे फैंस से मिक्स्ड रिव्यू मिले। लोगों को फिल्म की कहानी काफी प्रिडिक्टेबल सी लगी। अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के 8 हफ्ते बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-Rajinikanth की Coolie बनी नोट छापने की मशीन, छावा-सैयारा के बाद बनाया शानदार रिकॉर्ड