War 2 Vs Coolie Day 9 Box Office Collection: एक तरफ रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ अपने जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए सुर्खियां बटोर रही है,वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ऋतिक, जूनियर एनटीआर और किआरा आडवाणी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना ऑडियंस के लिए काफी रोमांचक है। दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। दोनों ही फिल्मों की 9वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आने लगे हैं। आइए जानते हैं कि किसने किसे पछाड़ा और 9वें दिन कितना कलेक्शन किया?
फिल्म ‘वॉर 2’ की कमाई
Sacnilk.com के अनुसार, फिलहाल फिल्म ‘वॉर 2 ने 9 वें दिन 2.11 करोड़ रुपए की कमाई की है। आपको बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं। ये सिर्फ अब तक की कमाई के आंकड़े हैं जिनमे आगे बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अगर फिल्म की कुल कमाई पर गौर करें तो नौ दिनों में फिल्म ने 206.36 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम कर ली है। इसके बाद अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 314 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इंडियन ग्रॉस के मामले में इसके आंकड़ें 243.85 करोड़ रुपए हैं। ओवरसीज इसका कलेक्शन 70.15 करोड़ रुपए है।
फिल्म ‘कुली’ का कलेक्शन
Sacnilk.com के रिपोर्ट के मुताबिक,फिलहाल फिल्म ‘कुली’ के खाते में 9वें दिन 2.51 करोड़ रुपए की कमाई आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये नंबर अभी और आगे बढ़ेंगे। इसके बाद अगर फिल्म के टोटल कमाई की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 232.16 करोड़ रुपए की कमाई की। वर्ल्डवाइड अब तक 439 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस आंकड़े के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा तय कर लेगी। इसी के साथ इंडियन ग्रॉस में फिल्म के नाम 272 करोड़ रुपए की कमाई हुई और ओवरसीज कलेक्शन 167 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें:Box Office Collection: ‘वॉर 2’ 200 करोड़ कमाकर भी ‘कुली’ से पीछे, देर रात कितनी बढ़ी दोनों की कमाई?
कमाई में कितना अंतर
दोनों ही फिल्मों के चर्चा दर्शकों में हो रही है। दोनों को ही ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यु मिल रहे हैं। लेकिन अगर कमाई की बात करें तो इस मामले में ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को पछाड़ दिया है। जहां कुली की अब तक की कमाई 232.16 करोड़ रुपए है वहीं ‘वॉर 2’ के खाते में अब तक 206.36 करोड़ रुपए की कमाई आई है। इनकी कुल कमाई में फिलहाल 25.8 करोड़ रुपए का अंतर है और 9 वें दिन की कमाई में 0.4 करोड़ रुपए का अंतर है। इस बीच,दोनों के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ‘कुली’ जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी और दूसरी तरफ ‘वॉर 2’ भी बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: 400 करोड़ कमाने के बावजूद Coolie इन फिल्मों से अब तक पीछे, क्या रजनीकांत रच पाएंगे इतिहास?