War 2 Box Office Collection Day 4: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज को रिलीज हुए 4 दिन हो गए। फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है। साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के साथ नए रिकॉर्ड भी बना रही है। फिल्म ने मात्र 2 दिन में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, चौथे दिन ‘वॉर 2’ की बॉक्स ऑफिस कमाई में गिरावट देखी गई। लेकिन इसके बाद फिल्म 200 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे।
‘वॉर 2’ का कैसा रहा चौथा दिन?
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ ने चौथे दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में 173.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस अब कुछ ही कदम दूर है। अगर ‘वॉर 2’ ने 5वें दिन अच्छी कमाई की तो फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। चौथे दिन सिनेमाघरों में इसकी ऑक्यूपेंसी कुल 33.09% रही, जिसमें सुबह के शो में 16.24%, दोपहर के शो में 39.46%, शाम के शो में 47.53%, और रात के शो में 29.14% रही।

यह भी पढ़ें: War 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इन 5 फिल्मों को पीछे छोड़ा, इन 10 फिल्मों से पीछे
फिल्म ने कब की सबसे ज्यादा कमाई?
फिल्म की कमाई का ग्राफ चौथे दिन नीचे गिरता दिखाई दिया। जहां फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी, वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 57.35 करोड़ की कमाई कर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 33.25 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन फिल्म ने 31 करोड़ कमाए और 200 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा अडवानी भी मुख्य भूमिका में हैं।