The Vaccine War First Poster Release : डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर फैंस काफी एक्ससाइडेड नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के निर्माताओं ने इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी टूर के हिस्से के रूप में यूएसए में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इसी बीच विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया है।
सामने आई फिल्म के पोस्टर की झलक
विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। ‘द वैक्सीन वॉर’ का पहला पोस्टर रिलीज करत हुए कैप्शन में लिखा- ”प्रस्तुति- भारत की पहली जैव-विज्ञान फिल्म द वैक्सीन वॉर पर पहली नजर, 28 सितंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी।” बता दें रिलीज किए पोस्टर में फिल्म की स्टारकास्ट नजर आ रही है। इसमें अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन, पल्लवी जोशी, सप्तमी गौड़ा, निवेदिता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक गोडबोले और मोहन कपूर दिखाई दे रहे हैं
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की ‘Jawan’ इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर मचाएगी धमाल, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म?
PRESENTING:
The first look of India’s first ever Bio-science film #TheVaccineWar.
Releasing worldwide on 28 September 2023. pic.twitter.com/svasq9XXtI
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 9, 2023
इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ आने वाली 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही इसी दिन ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) भी रिलीज होने जा रही है। इसका मतलब 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश होने जा रहा है। फिलहाल फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल दोगुना कर दिया है। कई लोग फिल्म कि कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘द वैक्सीन वॉर’ है भारत की पहली बायो साइंस फिल्म
इसके साथ ही आपको ये भी बताते चले कि यह फिल्म भारत की पहली बायो साइंस फिल्म है। इसमें देखने को मिलगा की जब कोविड-19 से पूरी दुनिया लड़ रही थी तब डॉक्टर्स और साइंटिस्ट ने इससे कैसे लड़ाई की थी।