Asim Riaz Battleground Controversy: बिग बॉस 13 से फेम पाने वाले आसिम रियाज को खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद अब हाल में न्यू शो बैटलग्राउंड से भी बाहर निकाले जाने की खबर ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। हालांकि शो से निकाले जाने की खबरों को आसिम रियाज ने गलत बताया था और कहा था कि उन्होंने ही खुद शो को छोड़ा है। आसिम ने शो के स्किप्टेड होने का दावा भी किया था, मगर अब बैटलग्राउंड कंट्रोवर्सी का सच सामने आ गया है और आसिम के झूठ की पोल भी खुल गई है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack पर बोले सलमान खान, कहा- ‘कश्मीर, नर्क में बदलता जा रहा…’
बैटलग्राउंड कंट्रोवर्सी पर बोले विशाल सिंह
बैटलग्राउंड से आसिम रियाज के निकाले जाने के बाद शो सुर्खियों में बना हुआ है और हर तरह इसकी चर्चा हो रही है। इस बीच अब मनीषा रानी के खास दोस्त विशाल सिंह ने आसिम और अभिषेक की लड़ाई पर खुलकर बात की है। अभिषेक मल्हान ने उनको ही शो के दौरान कॉल किया था। Instant Bollywood को दिए एक इंटरव्यू में विशाल सिंह ने कहा, ‘उन्होंने फुकरा इंसान को 1 दिन पहले ही रात में बोला था कि इस बार होगा ना तो सेट से बाहर नहीं जाने देंगे।’
विशाल सिंह ने बताया सच
विशाल सिंह ने कहा, ‘आसिम रियाज क्या सोचता है…वो सोचता है ये बाहर का है, दिल्ली का है। ये आ रहा है शूट करने, अकेला है, इसका यहां पर कोई नहीं है। ये किसी को फील मत होने दे कि तेरे आगे पीछे नहीं है कोई। वो मुंबई में रह रहा है और वो तेरे को कुछ भी बोलेगा। उनको वैनिटी वैन में जाकर बिठाया गया था। 1-2 घंटे शूट रूका था, जब तक हम लोग पहुंचे, तब तो दोबारा शूटिंग शुरू हो गई थी। अभिषेक ने बोवा ये करेगा तो मैं नहीं करूंगा। सेट वालों को भी पता था कौन जरूरी है, उन्होंने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।’
आसिम रियाज के झूठ का पर्दाफाश
जहां विशाल सिंह बता रहे हैं कि आसिम रियाज को मेकर्स ने खुद शो से बाहर का रास्ता दिखाया है, लेकिन इस कंट्रोवर्सी के बाद आसिम रियाज सोशल मीडिया पर शो को ही स्क्रिप्टेड बता रहे थे। आसिम रियाज का कहना था कि उन्होंने खुद इस शो को छोड़ा है, जबकि विशाल सिंह ने उनके झूठ से पर्दा उठा दिया है कि मेकर्स ने ही आसिम को निकाला है।
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में पिता को खो चुकी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ये 5 स्टार्स भी रखते हैं आर्मी फैमिली से ताल्लुक