---विज्ञापन---

1 ही बीमारी, एक ही तारीख को छोड़ी दुनिया, तलाक भी 1 ही साल, बॉलीवुड के कहलाए जिगरी यार

27 अप्रैल को दुनिया ने बॉलीवुड के दो दिग्गज स्टार्स को खोया था। सबसे खास बात ये है कि ये दोनों ही जिगरी दोस्त थे और इन दोनों की डेथ एनिवर्सरी तक एक ही दिन होती है। चलिए आज इन दिनों डेथ एनिवर्सरी पर इनके बारे में आपको बताते हैं कि ये दोनों कौन थे।

Feroz Khan Vinod Khanna Death
Feroz Khan Vinod Khanna Death

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो कई बार खून के रिश्ते पर भी भारी पड़ जाता है। समाज की हर बेड़ियों को तोड़कर दोस्ती का रिश्ता बनता है और बॉलीवुड में भी कई ऐसे दोस्त हैं। जिनकी दोस्ती की दुनिया मिसाल देती है। अमिताभ-धर्मेंद्र, सलमान-शाहरुख,रणबीर-अयान, शाहरुख-काजोल, अजय- तब्बू समेत कई फिल्म स्टार्स की दोस्ती हिंदी सिनेमा में काफी मशहूर है। मगर आज हम आपको दो ऐसे दोस्तों की कहानी बताने जा रहे हैं, जो सुपरस्टार्स थे और कई फिल्मों में साथ नजर भी आए।

इन दोनों जिगरी यारों के इंडस्ट्री में खूब चर्चे रहे, इन दोनों का तलाक भी एक ही साल में हुआ था और इतना ही नहीं इन दोनों ने 1 की तारीख पर दम भी तोड़ा। जी हां, 27 अप्रैल को बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार्स की डेथ एनिवर्सरी होती है, आइए आपको इन दो जिगरी दोस्तों के बारे में आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस का साजिद खान पर शॉकिंग खुलासा, डायरेक्टर को बताया ‘घटिया इंसान’

हिंदी सिनेमा के कहलाए जिगरी यार

हम जिन दो सुपरस्टार्स की बात कर रहे हैं, उनके बेटे भी एक्टर्स हैं, लेकिन वो अपने पिता की तरह फेम नहीं पा सके। हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना और फिरोज खान हैं। जी हां, यह दोनो बॉलीवुड के सबसे करीबी दोस्तों की गिनती में आते हैं और इन दोनों की फ्रेंडशिप साल 1979 में शुरू हुई थी। खन्ना और खान की यह दोस्ती आखिरी सांस तक जिंदा रही और इन दोनों ने आखिरी सांस भी 1 ही तारीफ पर आखिरी सांस ली।

1 साल ही पत्नियों से हुए अलग

फिरोज खान और विनोद खन्ना दोनों बेस्टफ्रेंड थे और इन दोनों ही दोस्तों ने साल 1985 में तलाक लिया था। फिरोज खान ने अपनी पत्नी सुंदरी को इसी साल तलाक दिया था और विनोद खन्ना और गीतांजलि ने भी उसी साल अपनी शादी को खत्म किया था। ऐसे में इन दोनों ही माचो मैन का तलाक ही एक साल में हुआ था।

 

1 ही बीमारी ने ली जान

फिरोज खान और विनोद खन्ना ने न सिर्फ 27 अप्रैल को दुनिया को छोड़ा था, बल्कि इन दोनों जिगरी दोस्तों की मौत एक ही बीमारी से हुई थी। जी हां, फरदीन खान के पिता फिरोज खान 27 अप्रैल 2009 में कैंसर की जंग हार गए थे। उनकी मौत के बाद साल 2017 में अक्षय खन्ना के पापा विनोद खन्ना की भी कैंसर से 27 अप्रैल को ही निधन हुआ था। भले ही आज ये दोनों सुपरस्टार्स दुनिया में मौजूद नहीं हैं, लेकिन अपनी सुपरहिट फिल्मों के जरिए ये हमेशा अपने चाहनों वालों के दिलों में जिंदा हैं।

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को ‘इस्लाम’ की तारीफ करता देख भड़के लोग, हुईं ट्रोल

First published on: Apr 27, 2025 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.