सनी देओल की ‘जाट’ मूवी में एक और विलेन का नाम सामने आ गया है। विक्की कौशल की ‘छावा’ में भी वो कवि का किरदार निभाकर सुर्खियों में छा चुके हैं। वो कोई और नहीं बल्कि विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) हैं। जी हां विनीत सनी देओल की जाट में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। पहली बार विनीत नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। उनके फैंस इस खबर से काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। विनीत अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुके हैं। आइए आपको भी उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ कितनी? कमाई के मामले में फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर हैं ‘पुष्पाराज’
शेयर किया ‘जाट’ का एक्सपीरियंस
सनी देओल की अपकमिंग मूवी ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा भी पहली बार विलेन का रोल निभाने वाले हैं। वहीं विनीत ने हाल ही में zoom को दिए एक इंटरव्यू में इस बात से भी पर्दा हटा दिया है कि रणदीप के साथ-साथ वो भी इस मूवी में विलेन बनकर सन्नी देओल से पंगे लेते दिखाई देंगे। विनीत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऑडियंस उनके किरदार से जुड़ेगी और उन्हें स्क्रीन पर कुछ नया भी देखने को मिलेगा। वहीं उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘सनी पाजी और रणदीप भाई के साथ काम करना बहुत मजेदार रहा। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’
‘छावा’ में विक्की से ज्यादा बटोरी तारीफें
विनीत इससे पहले विक्की कौशल की ‘छावा’ में भी अपने कवि किरदार से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं। एक्टर ने मूवी में कवि कलश का किरदार बखूबी निभाया था। मूवी में उनकी एक्टिंग विक्की कौशल पर भी भारी पड़ गई थी। सोशल मीडिया पर भी उनके किरदार की काफी तारीफें की गई थी। वहीं ये काफी वायरल भी हुआ था।
आलिया भट्ट को लेकर दिया था बयान
विनीत कुमार मनोज कुमार के साथ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भी काम कर चुके हैं। इसमें उन्होंने सरदार खान के बेटे दानिश खान का किरदार निभाया था। वहीं हाल ही में ‘छावा’ के प्रमोशन के दौरान उनका एक इंटरव्यू भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी स्ट्रग्लिंग के दिनों पर बात करते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि जब आलिया भट्ट छोटी थी तब भी मैं स्ट्रगल कर रहा था और अब आलिया स्टार बन गई हैं अभी भी मेरा स्ट्रगल खत्म नहीं हो पाया। उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।
इन मूवीज में भी आ चुके नजर
छावा एक्टर अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ मूवी में भी काम कर चुके हैं। उस मूवी में उन्होंने इम्तियाज अली शाह का किरदार निभाया था। हालांकि वो ज्यादा हिट नहीं हो पाया था। वहीं उनकी सोलो मूवी ‘मुक्काबाज’ भी आई थी। इसमें उन्होंने कड़ी मेहनत की थी, लेकिन ये पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। विनीत इसके अलावा ‘सांड की आंख’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और ‘मालेगांव के सुपरबॉयज’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल में ये मेरा आखिरी एपिसोड’, जानें 6 साल की जर्नी पर क्या बोले विशाल ददलानी