‘छावा’ एक्टर विनीत कुमार सिंह के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। एक्टर पापा बनने वाले हैं। इसकी जानकारी विनीत ने खुद शेयर की है। इसके बाद से उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं वो एक्टर्स को बधाईयां भेज रहे हैं। साथ ही उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रहे हैं। एक्टर छावा के बाद जाट में अपने नेगेटिव किरदार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर थिएटर के बाद कहां होगी स्ट्रीम? मूवी से मिला हिंट
कपल ने जाहिर की खुशी
विनीत कुमार सिंह ने एचटी से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने खुशी भी जाहिर की। उन्होंने बातचीत में कहा कि मेरे और मेरी पत्नी रुचिरा घोरमारे के लिए ये बेहद स्पेशल टाइम है और हम इस टाइम को काफी अच्छे से एन्जॉय कर रहे हैं। मैं अपने बच्चे के साथ समय बिताने के लिए काफी बेसब्र हूं। मैं हर पल के लिए अपनी वाइफ के साथ रहना चाहता हूं।
‘छावा’ में लूटी महफिल
विनीत इंडस्ट्री के मेहनती एक्टर्स में से एक हैं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर ‘जाट’ में उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर पल फैंस का दिल जीता है। वहीं इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘छावा’ में उन्होंने कवि बनकर सबका ध्यान खींच लिया था। मूवी में विक्की कौशल से ज्यादा उनके काम की तारीफ हुई थी। सोशल मीडिया पर उन्हें काफ सपोर्ट किया गया था।
‘जाट’ में निभाया नेगेटिव रोल
वहीं ‘छावा’ के बाद एक्टर सनी देओल की ‘जाट’ में भी नजर आए। ये साल विनीत के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। जहां छावा में वफादार सेवक बनकर विनीत ने सभी का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर ‘जाट’ में उन्होंने पहली बार नेगेटिव रोल प्ले किया। नेगेटिव रोल में भी विनीत ने वाकई कमाल की एक्टिंग की। उनके इस किरदार के लिए भी काफी चर्चे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का कश्मीर से जुड़ा खास कनेक्शन, ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी पढे़ ये किस्सा