टीवी और फिल्म एक्ट्रेस विंदू दारा सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विंदू ने बताया कि जब उन्होंने 1996 में मुस्लिम एक्ट्रेस फराह नाज से शादी की थी, तब उनके पिता और मशहूर अभिनेता दारा सिंह ने उन्हें पहले ही सावधान किया था। विंदू ने कहा कि उनके पिता ने इस रिश्ते को लेकर गंभीर सोच-विचार की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने उस वक्त दिल की सुनी। शादी के बाद धीरे-धीरे धर्म और लाइफस्टाइल में फर्क रिश्ते में खटास की वजह बन गया। विंदू ने बताया कि उनकी पत्नी बुरी आदतों की शिकार हो गई थीं, जैसे कि धूम्रपान, जो उनके परिवार में कोई नहीं करता था।
इस शादी से विंदू को एक बेटा फतेह रंधावा हुआ, जिसे वह अपना सबसे बड़ा आशीर्वाद मानते हैं। हालांकि तलाक के बाद उन्हें 6 महीने तक बेटे से मिलने नहीं दिया गया। बावजूद इसके, विंदू ने कहा कि अब दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता है और वह बीते वक्त को लेकर कोई शिकायत नहीं रखते।
यह भी पढ़ें: Bhul Chook Maaf की थिएटर रिलीज हुई कैंसिल, अब इस OTT पर दस्तक देगी फिल्म