Vikrant Massey On Indian Fabric: सलमान- शाहरुख जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जो हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों को मानते हैं। मगर इंडस्ट्री में एकलौते ऐसे एक्टर विक्रांत मैसी हैं, जिनकी फैमिली का हर सदस्य एक अलग ही धर्म को फॉलो करता है। जी हां, विक्रांत ने इस बारे में खुद बताया है कि उनके परिवार में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों को मानने वाले लोग एक-साथ रहते हैं। हाल ही में विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की।
विक्रांत मैसी के भाई ने कबूला इस्लाम
विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म के प्रमोश के दौरान News24 के खास ‘चाय वाला इंटरव्यू’ में विक्रांत मैसी ने अपनी फैमिली और उनके धर्मों को लेकर बात की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि उनके भाई ने 17 सााल की उम्र में ही इस्लाम कबूल कर लिया था।
यह भी पढ़ें: देवभूमि में योग गुरु की दुल्हन बनी ये साउथ एक्ट्रेस, गंगा किनारे लिए सात फेर
किस धर्म को मानती हैं शीतल (Vikrant Massey On Indian Fabric)
विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं सब चीजे मानता हूं, मेरी वाइफ हिन्दू ठाकुर है, मेरे बेटे का नाम वरदान है। मैं हिन्दुस्तानी हूं, मैं भारतीय हूं और सब चीजें को मानता हूं। यह इंडियन फेबरिक आपको मेरे घर पर मिलेगा। घर में सबकुछ मनाया जाता है, मैं दिवाली मनाता हूं, दोस्तों के घर ईद पर भी जाता हूं। मैं क्रिसमस भी मनाता हूं।’
माता-पिता का धर्म अलग-अलग
विक्रांत मैसी की मां एक सिख हैं और उनका नाम आमना है। जहां विक्रांत की मां की तरफ सिख धर्म को मानते हैं, वहीं, उनके पिता जॉली एक क्रिश्चियन हैं। विक्रांत मैसी ने कहा, ‘ मेरी श्रद्धा की बात करेंगे तो मेरे घर में मंदिर है और मैं पूजा करता हूं। मगर इसका यह मतलब नहीं है कि मैं किसी धर्म का अनादर करता हूं, मैं हर धर्म को मानता हूं।’
कब रिलीज होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल थी। विक्रांत के अलावा मूवी में एक्ट्रेस राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम रोल में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: गोविंदा का दामाद है ये स्टार क्रिकेटर, खूबसूरती में बीवी का नहीं कोई जवाब, धाकड़ बल्लेबाजी है इनकी पहचान