Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

देवभूमि में योग गुरु की दुल्हन बनी ये साउथ एक्ट्रेस, गंगा किनारे लिए सात फेर

South Actress Wedding Photos: शादी का सीजन चल रहा है और अब एक और फेमस एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई है। साउथ मूवीज से लेकर बिग बॉस तमिल का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस श्रीराम्या पांडियन 34 की उम्र में प्राइवेट वेडिंग की है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Ramya Pandian wedding photos
Ramya Pandian wedding photos

South Actress Wedding Photos: शादी का सीजन चल रहा है और अब एक और फेमस एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को यह गुड न्यूज दी है। साउथ मूवीज से लेकर बिग बॉस तमिल का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस श्रीराम्या पांडियन 34 की उम्र में प्राइवेट वेडिंग की है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

देवभूमि में लिए सात-फेरे

‘कूकू विद कोमाली’ एक्ट्रेस श्रीराम्या पांडियन ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें लाल रंग की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। श्रीराम्या पांडियन ने पति लवल धवन के साथ शादी रचाई है। लवल भी ऑफ व्हाइट कलर की धोती और कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इन दोनों कपल ने ऋषिकेश की सुंदर वादियों और गंगा नदी के सामने सात फेरे लिए हैं।

कौन हैं लवल धवन?

श्रीराम्या पांडियन (South Actress Wedding Photos) के पति लवल धवन एक योग गुरु और लाइफ कोच हैं। साल 2015 में फिल्म ‘डमी तापसी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रीराम्या ने पारंपरिक तमिल हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ वीडियो भी शेयर की है, कपल ने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में विवाह की सभी रस्में पूरी की।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में मिली नई नागिन! क्या 38 साल की इस एक्ट्रेस को एकता कपूर देंगी मौका?

गंगा नदी के किनारे रचाई शादी

बता दें कि श्रीराम्या पांडियन और  लवल धवन ने ऋषिकेश के शिवपुरी इलाके में गंगा नदी के किनारे 8 नवंबर को शादी की है। लवल के साथ अपनी शादी की इनसाइड फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी आत्माएं गंगा के सामने जुड़ गईं, जहां से हमारी यात्रा शुरू हुई थी। हमेशा के लिए धन्य हो गए।’

एक्ट्रेस की है तगड़ी फैन फॉलोइंग

श्रीराम्या पांडियन ने फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं और वो फिल्मों के अलावा टीवी शोज और सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस तमिल से भी एक्ट्रेस ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। श्रीराम्या पांडियन के सोशल मीडिया पर 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी शादी की फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं, जिन पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के करीबी का निधन, शोक में डूबा पूरा परिवार

First published on: Nov 09, 2024 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.