Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

‘द साबरमती रिपोर्ट’ के गाने Raja Ram का चला जादू, 1 दिन में 2.5 करोड़ व्यूज पार

Raja Ram Song: विक्रांत मेसी की नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का दिवाली के मौके पर मेकर्स ने 'राजा राम' नाम का एक गाना रिलीज किया है। यह गाना आते ही यूट्यूब पर काफी सुना और देखा जा रहा है, जिसने महज एक दिन में ही मिलियन व्यूज भी पा लिए हैं।

Edited By : Priyanka | Updated: Nov 2, 2024 19:21
Share :
Raja Ram -

Raja Ram Song: विक्रांत मेसी की नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का दिवाली के मौके पर मेकर्स ने ‘राजा राम’ नाम का एक गाना रिलीज किया है। यह गाना आते ही यूट्यूब पर काफी सुना और देखा जा रहा है, जिसने महज एक दिन में ही मिलियन व्यूज भी पा लिए हैं। यह फिल्म ही गोधरा ट्रेन बर्निंग हादसे पर बनी है, जिसकी यादें आज भी लोगों के दिलों में गुस्सा भर देती है। इतने गंभीर मुद्दे पर बनी इस फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग ‘राजा राम’ (Raja Ram Song) भी गोधरा ट्रेन बर्निंग हादसे के आस-पास के माहौल के गुस्से और गंभीरता को अपने में समेटे हुए है। गाने को देखकर ही आप उस दौर में पहुंच जाएंगे, जब यह घटना असल में हुई थी। गाने के बोल आपको गुस्से के साथ भक्ति और भावना से भी रूबरू कराते हैं। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिधि डोगरा स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Salman Khan धमकियों के बीच प्राइवेट एयरपोर्ट से कहां गए? कहीं डरे तो नहीं ‘सिकंदर’

First published on: Nov 02, 2024 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.