Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

इन सेलेब्स ने नए साल से पहले दुनिया को कहा अलविदा, फैंस को अभी भी नहीं हो रहा भरोसा

Celebs Death In December: साल 2023 को खत्म होने में अब महज कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में लोगों का ध्यान साल में हुई कुछ ऐसी घटनाओं पर जाना लाजमी है जो हमेशा के लिए उन्हें याद रहने वाली हैं। इस कड़ी में सबसे पहले बात होगी उन सेलेब्स की जिन्होंने दिसंबर के महीने […]

celebs died in december
celebs died in december

Celebs Death In December: साल 2023 को खत्म होने में अब महज कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में लोगों का ध्यान साल में हुई कुछ ऐसी घटनाओं पर जाना लाजमी है जो हमेशा के लिए उन्हें याद रहने वाली हैं। इस कड़ी में सबसे पहले बात होगी उन सेलेब्स की जिन्होंने दिसंबर के महीने में दुनिया को अलविदा कह दिया।

विजयकांत (Celebs Death In December)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है तमिल फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाने वाले अभिनेता विजयकांत (Vijayakanth) का जिन्होंने आज 28 दिसंबर को आखिरी सांस ली। बता दें कि एक्टर हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कते हो रही थीं। एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

लॉरा लिंच

अमेरिकी कंट्री बैंड डिक्सी चिक्स की फाउंडर मेंबर लॉरा लिंच की 22 दिसंबर को मौत हो गई थी। उनकी मौत की वजह कार एक्सीडेंट बताई गई।

ली सुन क्युन

पैरासाइट एक्टर ली सुन क्युन का 27 दिसंबर को निधन हो गया। एक्टर का शव उनकी कार में मिला। शुरुआती जांच में एक्टर की मौत की वजह सुसाइड बताई जा रही है।

अपूर्व शुक्ला

बॉलीवुड एक्टर अपूर्व शुक्ला ने 21 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर इंडस्ट्री के कई दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके थे। महज 35 साल की उम्र में एक्टर का यूं चले जाना सबके लिए सदमे जैसा है।

लाई सुक-यिन

हांगकांग की फेमस पूर्व एक्ट्रेस बोनी लाई सुक-यिन ने 26 दिसंबर को आत्महत्या की है। उनकी उम्र 46 साल थी, और हाल ही में अपनी फैमिली संग अभिनेत्री ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया था।

साजिद खान

‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के बचपन का किरदार निभाने वाले अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया है। उन्होंने 70 की उम्र में 27 दिसंबर को अंतिम सांस ली।

First published on: Dec 28, 2023 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.