‘खिचड़ी’ सबसे ज्यादा पसंद करने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। इसको पहले टीवी सीरियल के रूप में टेलीकास्ट किया गया था। हालांकि बाद में इसकी दो मूवी भी रिलीज की गई। इसके कैरेक्टर्स आज भी लोगों के फेवरेट हैं। वहीं फराह खान के व्लॉग में मूवी की कास्ट ने इसकी तीसरे पार्ट पर मुहर लगा दी है। फिल्म के निर्माता जे.डी. मजीठिया ने इसका ऐलान किया है। आइए आज हम आपको फिल्म की कास्ट की झलक दिखाने जा रहे हैं कि अब फिल्म की कास्ट कितनी ज्यादा बदल गई है?
यह भी पढ़ें: किस बात से निराश हैं अमिताभ बच्चन? फैंस द्वारा दिए गए सुझाव पर फिर किया पोस्ट
‘खिचड़ी 3’ का हुआ ऐलान
फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने अपने घर पर ‘खिचड़ी’ की टीम को इनवाइट किया। वहीं फराह ने इसका व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर भी किया। यहां ‘खिचड़ी’ कलाकारों ने मूवी से जुड़ी अपनी यादें भी शेयर की। साथ ही इस दौरान जे.डी. मजीठिया ने ‘खिचड़ी’ के पार्ट 3 का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि 2027 में हम खिचड़ी 3 बनाएंगे।
कितना बदला कास्ट का लुक?
बता दें मूवी में जे.डी. मजीठिया ने हिमांशु का किरदार निभाया है। जो काफी फेमस हुआ। रियल लाइफ की बात करें तो अब हिमांशु काफी ज्यादा बदल गए हैं। उनके लुक से आप उनको पहचान भी नहीं पाएंगे। व्हाइट बड़े बाल और दाढ़ी में जे.डी ने बहुत अलग लुक ले लिया है। वहीं हंसा का किरदार निभाने वाली सुप्रिया पाठक भी काफी चेंज हो गई हैं। बापूजी का किरदार निभाने वाले अनंग देसाई भी इस दौरान मौजूद रहे। हालांकि उनके लुक में भी थोड़े बहुत चेंज दिखाई दिए।
मूवी के दो पार्ट हो चुके रिलीज
फराह खान के व्लॉग में जे.डी मजीठिया, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, अनंग देसाई और डायरेक्टर आतिश कपाड़िया भी मौजूद रहे। बता दें ‘खिचड़ी’ का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज किया गया था। वहीं लोगों को ये काफी पसंद आया था, जिसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2023 में रिलीज किया गया। वहीं अब फैंस को तीसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी चैप्टर 2’ से पहले भी इन फिल्मों में दिखा जलियांवाला बाग का खौफनाक सच