रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस गुलाबी गुलाब हाथ में लिए नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उनकी मुस्कान और शर्माने का अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनके और विजय देवरकोंडा के रिश्ते की अफवाहों को हवा दे दी है। कपल के फैंस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं कि क्या विजय ने उन्हें प्रपोज किया है।
कैप्शन में खुद को दिया प्यार, लेकिन फैंस को दिखी कुछ और बात
इन तस्वीरों के साथ रश्मिका ने सेल्फ लव के बारे में एक खूबसूरत सा मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा,”आखिरी बार आपने खुद को फूल कब दिए थे? खुद की तारीफ करें, खुद को धन्यवाद दें, क्योंकि आप प्यार और दया के हकदार हैं।” हालांकि उन्होंने इस मैसेज सिर्फ और सिर्फ खुद के लिए लिखा है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे विजय देवरकोंडा से जोड़ते हुए सवाल पूछना शुरू कर दिया कि कहीं यह गुलाब विजय का तोहफा तो नहीं?
फैंस ने लगाए ‘प्रपोजल’ के कयास
रश्मिका मंदाना के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने यह अंदाजा लगाया कि शायद विजय ने ही उन्हें यह गुलाब दिया हो। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह तस्वीरें एक प्रपोजल के बाद की हैं। उनके ‘डियर कॉमरेड’ को-स्टार विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका का नाम पहले से ही जोड़ा जा रहा है, और इस पोस्ट ने उन चर्चाओं को फिर से ताजा कर दिया है।
View this post on Instagram
साथ में छुट्टियों ने बढ़ाई अटकलें
हाल ही में रश्मिका ने ओमान में छुट्टियां मनाईं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। खास बात ये रही कि विजय देवरकोंडा की भी वहीं की तस्वीरें सामने आईं, जिससे फैंस को यकीन हो गया कि दोनों ने साथ में ट्रिप प्लान की थी। अब तक ना तो रश्मिका और ना ही विजय ने इन अफवाहों पर कोई बयान दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में मौजूदगी। एक ही जगह की ट्रैवल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करना। और अब यह गुलाब वाला पोस्ट। ये सब चीजें उनके रिलेशनशिप की ओर इशारा कर रही हैं, ऐसा फैंस का मानना है। फैंस ने कई तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: डेटिंग अफवाहों के बीच RJ महवश ने खास तरीके से युजवेंद्र को किया सपोर्ट, वायरल हो रहे मोमेंट्स
प्रोफेशनल फ्रंट पर दोनों लोग हैं बीजी
रश्मिका मंदाना आने वाले समय में कुबेर, थामा और द गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म किंगडम की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अजित कुमार के साथ हुआ हादसा, एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे एक्टर, वीडियो आया सामने