Uttam Mohanty Hospitalized: फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिग्गज एक्टर की शूटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनको आनन-फानन में भुवनेश्वर में इंफोसिटी पुलिस सीमा के पास KIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वो उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया। ऐसे में एक्टर को भुवनेश्वर से दिल्ली लाया गया है, एक्टर की बिगड़ती तबीयत के बारे में जानकर परेशान हो गए हैं और उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Top 10 Most Handsome Men: ऋतिक रोशन, टॉम क्रूज और BTS के V में कौन है नंबर 1, देखें पूरी लिस्ट
एक्टर को लाया गया दिल्ली (Uttam Mohanty Hospitalized)
दिग्गज ओडिया फिल्म एक्टर उत्तम मोहंती को 8 फरवरी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। मगर उनकी हालत में बिल्कुल सुधार नहीं आया, उसके बाद उनको दिल्ली एयरलिफ्ट करके लाया गया, जहां उनको गुड़गांव के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक्टर और उनके बेटे बाबूशान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया था, ‘हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए गुड़गांव अस्पताल ले जा रहे हैं।’
ଏୟାର ଲିଫ୍ଟ ହେଲେ ଅଭିନେତା ଉତ୍ତମ ମହାନ୍ତି । ଚିକିତ୍ସା ପାଇଁ ନିଆଯାଉଛି ଗୁରଗାଓଁ । #UttamMohanty #airlift #nandighoshatv pic.twitter.com/QuOMR03cud
— NandighoshaTV (@NandighoshaTV) February 8, 2025
डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
KIMS कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. मनोज साहू ने बताया, ‘उन्हें तीन दिन पहले KIMS में भर्ती कराया गया था। वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं। वह कल से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। परिवार उन्हें आगे के इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल ले जाना चाहता है। क्योंकि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है, इसलिए अब उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में एयरलिफ्ट करने का सही समय है।’
Legendary & Superstar Odia Actor Uttam Mohanty airlifted to Delhi
I pray near Lord Jagannath for his cure
ଆପଣ ଭଲ ହେଇଯିବେ Sir
King of Melody, Comedy, Tragedy
The one and only Danda Balunga of Odia Heart #SriUttamMohanty#odia #odianews #odishanews #actoruttammohanty #movie…
— Bluemoon Research & Financial Services ( SEBI RA ) (@brfsofficial) February 8, 2025
110 फिल्मों में किया काम
ओडिया एक्टर उत्तम मोहंती अपनी आगामी फिल्म ‘बौ बुतु भूता’की शूटिंग में बिजी थे, जब उनकी तबीयत बिगड़ी। इस फिल्म में उनके साथ उत्तम की वाइफ अपराजिता और बेटे सुपरस्टार बाबूसन भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि उत्तम मोहंती ने अपने एक्टिंग करियर में 110 से ज्यादा फिल्में की हैं और उन्होंने मूवी ‘अभिमान’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Box Office Collection: 9 साल बाद री-रिलीज से फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले दिन छापे इतने करोड़