Veer Sharma Death: राजस्थान के कोटा से बीती रात एक दिल दहला देने वाली खबर आई. यहां टीवी के एक चाइल्ड एक्टर की अपने भाई के साथ दर्दनाक मौत हो गई है. टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘वीर हनुमान’ में बाल लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले 10 साल के एक्टर वीर शर्मा के कोटा वाले घर में अचानक आग लग गई. इस हादसे में वीर शर्मा और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की मौत हो गई. जब घर में ये हादसा हुआ तो दोनों बच्चे घर में अकेले थे और सो रहे थे. बड़ी ही मुश्किल से दोनों भाईयों को अपार्टमेंट से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बड़ा भाई कर रहा था IIT में जाने की तैयारी
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट से धुआं निकलते देख आसपास के रहने वाले लोगों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर दोनों भाइयों को बाहर निकाला। इसके बाद बिना किसी देरी के दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. वीर शर्मा और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की दम घुटने से मौत हो गई. वीर शर्मा जहां एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहे थे. वहीं, उनके बड़े भाई IIT में जाने के लिए JEE Mains की तैयारी कर रहे थे. दोनों बच्चों की मौत ने परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों को भी हिला कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें: OG Box Office Collection Day 4: पवन कल्याण की OG पहुंची 200 करोड़ के पार, इन 3 फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड
घर में कैसे लगी आग?
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक तेजेश्वरी गौतम ने बताया कि पूरी संभावना है कि अपार्टमेंट में बिजली की खराबी की वजह से आग लगी हो. इस हादसे में अपार्टमेंट का ड्राइंग रूम पूरी तरह से जल गया था. वहीं, फ्लैट के बाकी हिस्सों पर जलने के निशान हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. स्टेशन हाउस ऑफिसर भूपेंद्र सिंह ने भी आशंका जताई है कि अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. अधिकारियों ने BNSS Act की धारा 194 के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस की टीम आग लगने का कारण और विद्युत लापरवाही की जांच कर रही है.
हादसे के वक्स कहां थे माता-पिता?
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बच्चे के पिता जितेंद्र शर्मा (कोटा के एक कोचिंग के टीचर) एक भजन कार्यक्रम में गए थे. वहीं, उनकी मां रीता शर्मा (एक्ट्रेस) मुंबई में थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चों की आंखें उनके माता-पिता की इच्छा के अनुसार एक नेत्र बैंक को दान कर दी गईं हैं.