Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

Shahrukh Khan की ‘बाजीगर’ ने बदल दी जिंदगी, ‘चूचा’ और ‘सेक्सा’ बन लोगों को किया एंटरटेन, दिलचस्प है एक्टर की कहानी

Varun Sharma Birthday: फुकरे फेम स्टार वरुण शर्मा का आज बर्थडे है। बॉलीवुड में फुकरे के चूचा ने छिछोरे बन ऐसा तहलका मचाया कि रोते हुए भी हंस पड़े। फिल्मों में साइड एक्टर और बतौर कॉमेडियन वरुण ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। 4 फरवरी 1990 को पंजाब में जन्मे एक्टर अब 31 साल के […]

Varun Sharma Birthday
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड

Varun Sharma Birthday: फुकरे फेम स्टार वरुण शर्मा का आज बर्थडे है। बॉलीवुड में फुकरे के चूचा ने छिछोरे बन ऐसा तहलका मचाया कि रोते हुए भी हंस पड़े। फिल्मों में साइड एक्टर और बतौर कॉमेडियन वरुण ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। 4 फरवरी 1990 को पंजाब में जन्मे एक्टर अब 31 साल के हो गए हैं। एक्टर ने कभी फुकरे बन तो कभी सेक्सा बन तो कभी चूचा बन सभी को अपना दीवाना बना लिया। बच्चा हो या बड़ा सभी को एक्टर की एक्टिंग बहुत पसंद आई। चलिए आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं वरुण के बारे में कुछ खास बातें।

यह भी पढ़ें: सालों किया फैंस के दिलों पर राज, एक बर्बादी ने करियर कर दिया बर्बाद

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू  (Varun Sharma Birthday)

फुकरे के चूचा का नाम लेते ही चेहरे पर एकाएक हंसी आ जाती है। हम बात कर रहे हैं वरुण शर्मा की जिनका आज जन्मदिन है।

एक्टर ने साल 2013 में फिल्म फुकरे से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वरुण ने अपने फिल्मी करियर में बतौर साइड एक्टर एक कॉमेडियन का रोल अदा किया है। अभिनेता की नेचुरल कॉमेडी को देख कोई भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाता।

7 साल की उम्र में लिया था ये फैसला  (Varun Sharma Birthday)

कम ही लोगों को पता होगा कि वरुण शर्मा ने महज 7 साल की उम्र में एक्टर बनने का फैसला कर लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 7 साल के थे तो उन्होंने शाहरुख खान की बाजीगर देखी थी।

इसी फिल्म को देखने के बाद उन्होंने ठान लिया की वो एक्टिंग के फील्ड में ही अपना करियर बनाएंगे। फिर क्या था बचपन में देखा सपना कर लिया पूरा।

इन फिल्मों में काम कर जीता दिल  (Varun Sharma Birthday)

वरुण शर्मा ने अपने अभी तक के छोटे से फिल्मी करियर में एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी हैं। जी हां, एक्टर ने फुकरे में चूचा बन लोगों का दिल जीता तो

‘डॉली की डोली’, ‘दिलवाले’, ‘किस किसको प्यार करूं’, ‘दिलवाले’, ‘छिछोरे’ में ‘सेक्सा’ ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘फ्राइडे’, ‘अर्जुन पटियाला’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों में काम कर ये दिखा दिया की बचपन में देखा सपना कैसे साकार किया जाता है।

First published on: Feb 04, 2024 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.