---विज्ञापन---

शूटिंग के बीच वरुण धवन के साथ हुआ प्रैंक, मौनी-मृणाल की हरकतों से गिर पड़े एक्टर!

वरुण धवन के साथ उनकी को-एक्ट्रेस मौनी और मृणाल ने सेट पर प्रैंक कर दिया है। इस मजाक के बाद एक्टर मुंह के बल गिर पड़े।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय नजर आने वाली हैं। फिल्म शूटिंग के बीच स्टार्स की आपस में मस्ती-मजाक जारी है। इसी बीच एक्टर के साथ उनकी को-एक्ट्रेस ने प्रैंक किया है जिसमें वह मुंह के बल गिर गए हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ है।

मृणाल और मौनी ने मिलकर किया वरुण संग मजाक

सेट पर शूटिंग के दौरान मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय ने मिलकर वरुण के साथ शरारत कर डाली। वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन आराम से खड़े हैं और इस दौरान मृणाल चुपके से उनके दोनों जूतों की फीते आपस में बांध देती हैं। जब वरुण चलने की कोशिश करते हैं, तो वह सीधे मुंह के बल गिर जाते हैं। इस प्रैंक के बाद मौनी रॉय और डायरेक्टर उन्हें संभालते हुए नजर आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

 

वरुण धवन का आया रिएक्शन

इस फनी मोमेंट को खुद वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, “मेरे साथ गुंडागर्दी हो रही है।” इस वीडियो में मौनी रॉय सोफे पर बैठी नजर आती हैं, जबकि मृणाल पीछे खड़ी होकर ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का टाइटल ट्रैक गुनगुनाती हुई नजर आ रही हैं। इस प्रैंक वीडियो के सामने आते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। किसी ने वरुण को “क्यूट” बताया तो किसी ने मृणाल-मौनी की जोड़ी को “फुल एंटरटेनर” करार दिया। वहीं एक यूजर ने लिखा, “ऐसी मस्ती देखकर फिल्म देखने का और इंतजार नहीं हो रहा।”

यह भी पढ़ें:  उर्वा होकेन ने पाकिस्तानी सेलेब्स को सुनाई खरी-खरी, बोलीं- शांति की बातें काफी नहीं…

वरुण की पिछली फिल्म ‘बेबी जॉन’ रही थी फीकी

बता दें कि वरुण धवन की पिछली फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अब फैंस को उनसे ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और ‘बॉर्डर-2’ जैसी अपकमिंग फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। सेट पर हो रही इस मस्ती से फिल्म के फील-गुड और रोमांटिक-कॉमिक अंदाज की झलक पहले ही मिलने लगी है।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: ‘रेड 2’ की सुनामी में बह गई ‘भूतनी’, तीसरे दिन की कमाई ने मचाया तहलका

First published on: May 04, 2025 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.