‘सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की जोड़ी क्यूट और मजेदार अंदाज में नजर आ रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि उनके एक्स पार्टनर अब शादी करने वाले हैं, जिससे दोनों परेशान हो जाते हैं. इसके बाद दोनों मिलकर एक धमाकेदार प्लान बनाते हैं और फिर आता है नया ट्विस्ट. हल्की कॉमेडी और 90s-स्टाइल रोमांस के साथ यह ट्रेलर रोमांच बढ़ा देता है.
‘सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक मजेदार लेकिन पेचीदा लव स्टोरी के बीच फंसती दिख रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि उनके एक्स पार्टनर (रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा) अब एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं, जो बात वरुण और जाह्नवी दोनों को परेशान करती है. इसके बाद वो साथ मिलकर एक योजना बनाते हैं कि कैसे उनकी शादी को तोड़ा जाए, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, प्यार और धोखा, नोक-झोक, मस्ती-मजाक और पूरी तरह से नए ट्विस्ट का तड़का भी देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी ने शाहरुख खान से नेशनल अवार्ड हारने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये तो बस घर की सजावट है’
कॉमेडी, रोमांस और 90s के जमाने की याद दिलाने वाला माहौल
फिल्म के ट्रेलर में लगे कई संवाद और सीन्स ‘90s’ राम-कॉम्स की याद दिलाते हैं, जैसे कि “कौन ज्यादा मिडिल-क्लास है” वाली तुलना. वरुण और जाह्नवी के बीच का यह क्यूट सा हल्का-फुल्का झगड़ा और इमोशनल स्पेस कहानी को और दिलचस्प बनाती है. गानों, पारिवारिक ड्रामा, शादी समारोह के सेट-अप और नाच-गाना वाले दृश्य ट्रेलर को पूरी तरह से एक ग्रैंड माहौल देते हैं.
रिलीज डेट और उम्मीदें
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 निर्धारित है, जो कि इस साल दशहरा के त्यौहार के आसपास है. फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है , जो पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। ट्रेलर देखकर लगता है कि यह एक परफेक्ट मसाला रॉम-कॉम हो सकती है। हल्की-फुल्की कॉमेडी, दिल छू लेने वाला रोमांस और थोड़ी-बहुत ड्रामा के साथ.
यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2025: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर दमदार सीरीज तक, जानें किस-किस ने जीता अवॉर्ड; देखें लिस्ट