Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइन्स डे जल्द ही आने वाला है। ये अपने प्यार को खास महसूस कराने का बेहतरीन मौका है। इस खास दिन पर सिर्फ आपका प्यार ही नहीं बल्कि आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल भी काफी इंपॉर्टेंट होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए स्पेशल दिखना चाहते हैं तो बॉलीवुड के स्टाइल आइकॉन से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। रेड कलर को छोड़कर भी आप कई स्टाइलिश लुक अपना सकते हैं। आइए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड स्टार्स के कुछ आउटफिट आइडियाज।
सनी कौशल
अगर आप अपने वैलेंटाइन्स डेट पर कूल और क्लासी दिखना चाहते हैं, तो सनी कौशल का ये स्टाइलिश सूट और प्रिंटेड शर्ट के कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकते हैं। इसे आप मैचिंग स्नीकर्स और स्टाइलिश ग्लासेस के साथ पेयर कर सकते हैं। ये लुक कैज़ुअल डेट या फिर आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने फैंस को दी गुड न्यूज! Valentine’s Day पर करेंगी नई शुरुआत, पूरा हुआ ड्रीम
बाबिल खान
बाबिल खान का व्हाइट सेल्फ-पैटर्न जैकेट और क्लासी शर्ट का कॉम्बिनेशन एक परफेक्ट क्यूट और रोमांटिक लुक देगा। ये आउटफिट आउटिंग और एडवेंचर डेट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे कैजुअल लेकिन स्टाइलिश बनाए रखने के लिए स्नीकर या लोफर्स के साथ पेयर कर सकते हैं।
ईशान खट्टर
अगर आप एक एलिगेंट लुक चाहते हैं तो ईशान खट्टर के नेवी ब्लू सूट को ट्राय कर सकते हैं। ये स्टाइलिश और रॉयल लुक वैलेंटाइन्स डेट नाइट के लिए एकदम सही है। खासकर अगर आप किसी फैंसी रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर प्लान कर रहे हैं तो ये लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं अगर आप कंफर्ट और स्टाइल दोनों को बैलेंस करना चाहते हैं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा के बेज शर्ट जैकेट, ब्लू जींस और मैचिंग स्नीकर्स वाले लुक को कैरी कर सकते हैं। ये आउटफिट मूवी डेट या कॉफी डेट के लिए एकदम परफेक्ट है।
कार्तिक आर्यन
अगर इस स्पेशल डे पर आप एक लग्जरी डेट प्लान कर रहे हैं तो कार्तिक आर्यन का स्लिम फिट सूट लुक भी ट्राई कर सकते हैं। शर्ट के टॉप बटन खुले रखने पर आपको एक क्लासी लुक मिलेगा। वहीं इस आउटफिट में आप बेहद स्टाइलिश और एलीगेंट दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: Ed Sheeran के चेन्नई कॉन्सर्ट में फैंस के लिए सरप्राइज, बॉलीवुड का ये फेमस सिंगर भी जमाएगा रंग