---विज्ञापन---

उर्वा होकेन ने पाकिस्तानी सेलेब्स को सुनाई खरी-खरी, बोलीं- शांति की बातें काफी नहीं…

उर्वा होकेन ने अपने ही देश के उन स्टार्स को लेकर तीखा बयान जारी किया है। हानिया आमिर, फवाद खान जैसे कई सितारों ने पहलगाम हमले के बाद शांति बनाए रखने को लेकर पोस्ट शेयर किए थे। एक्ट्रेस ने उन स्टार्स पर इनडायरेक्टली ताना मारा है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल उर्वा होकेन ने अपने देश के कुछ स्टार्स पर तीखा और बेबाक बयान जारी किया है। हाल ही में पहलगाम हमले के बाद कई पाकिस्तानी सेलेब्स जैसे हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान जैसे अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर केवल ‘शांति बनाए रखने’ की अपील करते हुए पोस्ट शेयर किए थे। इन पोस्ट्स में किसी भी तरह का स्पष्ट स्टैंड नहीं लिया गया, जिससे सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे। इस पूरे मामले पर उर्वा ने बिना नाम लिए इन स्टार्स पर इनडायरेक्ट कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे हालात सिर्फ शांति की बातें करने के नहीं बल्कि देश के साथ खड़े होने के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेलेब्रिटीज का पब्लिक प्लेटफॉर्म पर तटस्थ रहना, दरअसल एक तरह की जिम्मेदारी से भागना है, जो उनके फॉलोअर्स को भ्रमित कर सकता है। उर्वा का यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और इससे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों की चुप्पी पर बहस छिड़ गई है।

सोशल मीडिया पर उर्वा ने जारी किया तीखा बयान

उर्वा हुसैन ने मौजूदा हालातों को लेकर अपने देश के सेलेब्स पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जब देश मुश्किल में हो, तब स्टार्स का निष्पक्षता रहना या सिर्फ शांति में बाते करना ठीक नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे समय में एक स्पष्ट और मजबूत पक्ष लेना जरूरी है। उर्वा ने अपने बयान में कहा कि यह वो समय नहीं है जब लोग सिर्फ शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब देश मुश्किल में हो या गंभीर हालात का सामना कर रहा हो, तो यह समय सिर्फ शांति की बातें करना सही नहीं है। ऐसे में स्टार्स और फेमस हस्तियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और देश के साथ मजबूती से खड़े होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल “न्यूट्रल” रहने का समय नहीं है, बल्कि स्टैंड लेने का वक्त है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Galaxy Lollywood (@galaxylollywood)

सेलेब्स की चुप्पी जनता को कर रही भ्रमित

अपने पोस्ट में उर्वा ने आगे कहा कि सेलेब्रिटीज की खामोशी जनता को गलत मैसेज देती है। जब लोग अपने फेवरेट स्टार्स की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे होते हैं, तब उनकी चुप्पी एक नेगेटिव उदाहरण देती है जिससे गलत प्रभाव पड़ता है। उर्वा ने कहा कि ऐसे समय में चुप रहना दरअसल सच्चाई से भागना है, और यह रवैया उनके फॉलोअर्स को भी भ्रमित करता है।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: ‘रेड 2’ की सुनामी में बह गई ‘भूतनी’, तीसरे दिन की कमाई ने मचाया तहलका

पब्लिक प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल करने की दी सलाह

उर्वा ने मैसेज देते हुए कहा कि सेलेब्रिटीज को चाहिए कि वे अपने पब्लिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सही तरीके और सही मायने में करें। सिर्फ फिल्मी दुनिया में सीमित रहना अब काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि कला और सामाजिक जिम्मेदारी साथ-साथ चलनी चाहिए, और अगर कोई कलाकार देश के मुद्दों पर आवाज नहीं उठाता तो यह एक तरह से अपनी जिम्मेदारी से भागना है। उनके मुतबिक मौजूदा समय में पब्लिक फिगर्स को न्यूट्रल नहीं रहना चाहिए, क्योंकि जनता अब क्लियर स्टैंड चाहती है। एक्ट्रेस ने कहा कि सेलेब्स को यह समझना होगा कि उनकी हर बात और खामोशी का भी असर होता है। इसलिए वक्त की मांग है कि वो अपने स्टेटस का इस्तेमाल सही दिशा में करें।

यह भी पढ़ें: Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 5 फिल्में, ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 कौन?

First published on: May 04, 2025 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.