Thursday, 20 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

30 साल बाद फिर रिलीज हो रही है ये फिल्म, हीरोइन ने बॉलीवुड में मचा दी थी खलबली

बॉलीवुड की बोल्ड अदाकरा उर्मिला मातोंडकर ने इस फिल्म से लोगो के दिलों में आग लगा दी थी. इस फिल्म में बाद एक्ट्रेस रातोंरात सुपरस्टार बन गईं. फिल्म में एक्ट्रेस कई बोल्ड सीन्स दिए. अब उनकी ये फिल्म फिरसे बड़े पर्दे पर आने को तैयार है.

Urmila Matondkar Rangeela movie

Rangeela Returns to Theatres: आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला’ एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म को इस बार 30 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर ‘रंगीला’ सिनेमाघरों में वापसी कर रही है. इस बार ये फिल्म 4K HD रीस्टोर्ड वर्जन में रिलीज होने जा रही है.

ये वो समय था जब इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, जूही चावला जैसी बेहतरीन अदाकाराएं पहले से मौजूद थीं. ऐसे में उर्मिला मातोंडकर को अपनी एक अलग पहचान बनाना काफी मुश्किल था, लेकिन रंगीला ने रातोंरात उनकी किस्मत बदल दी. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई ये फिल्म आज भी उर्मिला मातोंडकर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में उर्मिला ने अपनी बोल्ड अदाओं से ऐसा जादू चलाया की सभी घायल हो गए. फिल्म में दिग्गज एक्टर आमिर खान और जैकी श्रॉफ भी शामिल थे, लेकिन सारी महफिल उर्मिला ने लूट ली थी. आज भी लोग इस फिल्म की कहानी को पसंद करते हैं.

फिर से रिलीज हो रही ‘रंगीला’

रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी ‘रंगीला’ 28 नवंबर 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रह है. इससे पहले ये साल 1995 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया था, जो आज भी काफी हिट है. से फिल्म की शानदार कहानी और उर्मिला मातोंडकर की बोल्ड अदाओं ने हर किसी को आकर्षित किया था. वहीं फिरसे रिलीज हो रही इस फिल्म से एक बार फिर मेकर्स को काफी उमीदें हैं.

फिल्म की कहानी

‘रंगीला’ की कहानी की बात करें तो फिल्म एक लव ट्रायंगल है, जिसमें उर्मिला मातोंडकर का किरदार मिली एक हीरोइन बनना चाहती है. फिल्म में मुन्ना यानी आमिर खान एक अनाथ है जो मिली का दोस्त है और ब्लैक में फिल्मों के टिकट बेचता है. एक बार मिली की मुलाकात राज कमल यानी जैकी श्रॉफ से होती है, जो बड़ा एक्टर है. राज कमल मिली को ‘रंगीला’ नाम की फिल्म में हीरोइन के लिए ऑडिशन दिलवाता है. धीरे-धीरे राज कमल और मुन्ना दोनों ही मिली से प्यार करने लगते हैं.

First published on: Nov 20, 2025 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.