Upcoming Sequel Movies: हॉलीवुड की तरह पिछले कई साल से बॉलीवुड में भी सीक्वल वाला कॉन्सेप्ट चल रहा है। कई साल पहले जो फिल्में रिलीज हुई थीं, उनमें से कई फिल्मों के दूसरे पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं। आज भी अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 रिलीज हुई है। आज हम आपको बताएंगे कि कितनी और फिल्में हैं, जिनके सीक्वल आने वाले समय में रिलीज किए जाएंगे।
बॉर्डर 2
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म का दूसरा पार्ट चर्चा में बना हुआ है। ये अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा।
डॉन 3
फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 पिछले काफी वक्त से लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी डॉन का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Dhadak 2 X Review: जात-पात में उलझी सिद्धांत-तृप्ति की फिल्म पर क्या है ऑडियंस की राय, देखें रिएक्शन
वॉर 2
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘वॉर 2’ इसी महीने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं।
वेलकम 3
हिट फ्रेंचाइजी फिल्म वेलकम का तीसरा पार्ट भी रिलीज होने की लिस्ट में शामिल है। तीसरे पार्ट का नाम वेलकम टू द जंगल रखा गया है, जो इस साल के आखिरी या फिर अगले साल 2026 तक रिलीज हो सकती है।
कंतारा 2
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ये फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इसका सीक्वल कंतारा 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा।