उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल इन दिनों चर्चा में हैं। अश्लील कंटेंट को लेकर विवादों में घिरे इस ऐप की शुरुआत साल 2018 में विभु ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की थी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एडल्ट कंटेंट परोसने वाले इस प्लेटफॉर्म के मालिक एक समय सीमेंट, स्टील और एजुकेशन जैसे सेक्टर में काम कर चुके हैं। उन्होंने 1995 में जेपीको इंडिया और 2006 में हिमालय फाइबरटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी।
उल्लू ऐप तब ज्यादा फेमस हुआ जब साल 2022 में अतरंगी टीवी लॉन्च हुआ, जिसमें फैमिली ओरिएंटेड कंटेंट परोसा गया। साल 2024 में ‘हरि ओम’ नाम से पौराणिक कहानियों वाला एक नया प्लेटफॉर्म भी शुरू किया। आज वे 30 से ज्यादा बिजनेस संभाल रहे हैं। हालांकि हाल ही में टीवी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जाने पर वे विवादों में घिर गए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर 9 मई को पेश होने को कहा है। बावजूद इसके, उनकी कमाई और बिजनेस स्केल देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दिलजीत ने गिनाए मेट गाला 2025 के सख्त नियम, इनविटेशन कार्ड भी दिखाया