TV Top 7 Personalities List: टीवी की इस हफ्ते की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले स्टार्स की लिस्ट जारी की गई है। इसमें 7 में से 5 नंबर पर बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स ने अपना कब्जा जमाया। इस लिस्ट के हिसाब से पता चला कि कौन से 7 टीवी स्टार्स दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। ये पॉपुलैरिटी लिस्ट फिल्मी मसाला नाऊ ने जारी की है। आइए आपको भी बताते हैं बिग बॉस के कौनसे कंटेस्टेंट्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है। वहीं बाकी बची पोजीशन पर टीवी के कौन से कलाकार छाए?
यह भी पढ़ें: Rishab Rikhiram Sharma कौन? Sanya Malhotra से जुड़ी लिंक-अप की खबरें
नंबर वन पर कौन?
टीवी की टॉप लिस्ट में पहले नंबर की बात करें तो इस पोजीशन पर बिग बॉस का लाडला यानी विवियन डीसेना ने अपनी जगह बनाई है। विवियन इस हफ्ते टीवी के सबसे चर्चित स्टार बन गए हैं। शो में विवियन दिल से खेलते नजर आ रहे हैं जो ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं हाल ही में शो में विवियन की पत्नी नूरन अली ने घर में एंट्री की थी। उनकी सलाह के बाद से विवियन का गेम मजबूत होता दिखाई दे रहा है।
बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स छाए
रजत दलाल ने इस लिस्ट में दूसरे नंबर की पोजीशन हासिल की है। बिग बॉस 18 में रजत का डाउन टू अर्थ नेचर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं तीसरे नंबर की बात करें तो इस पोजीशन पर करणवीर मेहरा हैं। करण पिछले वीक से इस लिस्ट में नीचे खिसक गए हैं। हालांकि शो में करण स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर चाहत पांडे ने अपनी जगह बनाई है। चाहत पिछले दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। वहीं शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस मुद्दे पर वीकेंड का वार में खुलकर बात की थी।
अब पांचवें नंबर की बात करें तो पांचवीं पोजीशन अविनाश मिश्रा ने हासिल की है। अविनाश अक्सर अपने गेम की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्हें शो में मास्टर चाल चलने के लिए जाना जाता है। अविनाश बाकी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं अविनाश को भी बाहर की जनता काफी पसंद कर रही है।
इन 2 टीवी एक्ट्रेस ने भी बनाई जगह
लिस्ट में छठे और सातवें नंबर पर टीवी के फिक्शन शो की एक्ट्रेस भाविका शर्मा और समृद्धि शुक्ला ने कब्जा किया है। भाविका शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में काफी पॉपुलर हो रहा है। वहीं शो में उनको काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसलिए वो टॉप 7 की लिस्ट में छठी पोजीशन पर हैं। वहीं दूसरी ओर सातवें नंबर की पोजीशन हासिल करने वाली समृद्धि शुक्ला ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा शर्मा का किरदार निभा रही हैं, जिसे ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘Emergency को थिएटर में रिलीज करना गलती…’, Kangana Ranaut ने क्यों कही ये बात?