Thursday, 10 April, 2025

---विज्ञापन---

नहीं रहे क्लासिक टीवी स्टार जे नॉर्थ, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद ली अंतिम सांस

क्लासिक टीवी स्टार जे नॉर्थ का निधन हो गया है। एक्टर लंबे समय से कैंसर की बीमार से लड़ाई लड़ रहे थे।

फेमस अमेरिकन शो डेनिस द मेनस में डेनिस मिशेल का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार जे नॉर्थ का निधन हो गया है। एक्टर ने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। रविवार सुबह उन्होंने अपने घर पर शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली।

परिवार और दोस्तों ने दी पुष्टि

जे नॉर्थ के निधन की पुष्टि उनकी फैमिली फ्रेंड लॉरी जैकबसन ने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “हमारे प्यारे दोस्त जे नॉर्थ कई सालों से कैंसर से लड़ रहे थे और आज सुबह दोपहर 12 बजे उन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया।”
लॉरी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “हॉलीवुड में उनका सफर रोलर कोस्टर की तरह रहा है। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनका दिल बहुत बड़ा था और वे अपने दोस्तों से बेहद प्यार करते थे। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। अब वे दर्द से मुक्त हो चुके हैं। उन्हें आखिरकार शांति मिल गई है।”
बचपन में मिली शोहरत के बाद भी जे नॉर्थ का जीवन आसान नहीं रहा। उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी और सादा जीवन जीने लगे थे। उनके चाहने वाले और दोस्त उन्हें एक प्यारे और सच्चे इंसान के रूप में याद रखेंगे।

Jay North, star of 'Dennis the Menace', dies at 73 | AP News

इंडस्ट्री में कैसे मिली पहचान?

जे नॉर्थ का जन्म 3 अगस्त 1951 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक लोकल बच्चों के शो कार्टून एक्सप्रेस से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1959 से 1963 तक CBS पर चलने वाले शो डेनिस द मेनस से मिली। इसमें उन्होंने प्यारे और शरारती बच्चे डेनिस मिशेल का किरदार निभायाॉ था।

यह भी पढ़ें:  इस हफ्ते रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में-वेब सीरीज, OTT धमाके का घर बैठे मिलेगा फुल डोज!

जे नॉर्थ का वर्कफ्रंट

‘डेनिस द मेनस’ के बाद जे नॉर्थ ने ‘द मैन फ्रॉम यू.एन.सी.एल.ई.’, ‘द लूसी शो’, ‘लैसी’, ‘जनरल हॉस्पिटल’ और ‘द सिम्पसन्स’ जैसे कई फेमस शोज में काम किया है। उन्होंने ‘जेब्रा इन द किचन’ (1965), ‘माया’ (1966), ‘द टीचर’ (1974) और ‘डिकी रॉबर्ट्स: फॉर्मर चाइल्ड स्टार’ (2003) जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए हैं।

यह भी पढ़ें: बेबी बंप दिखाकर गोविंदा की भांजी ने दी गुड न्यूज, शादी के 2 साल बाद बनेंगी मां

First published on: Apr 07, 2025 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.