टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही नई दयाबेन की एंट्री होने वाली है। दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद मेकर्स लंबे समय से नए चेहरे की तलाश में थे, जो अब पूरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर असित मोदी ने नई दयाबेन को फाइनल कर लिया है और उनके साथ शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि नई एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट किया जा रहा है।
दिशा वकानी ने 2018 में मैटरनिटी लीव ली थी और अब वह अपने परिवार के साथ व्यस्त हैं। फैंस लंबे समय से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे थे और अब उनका यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। ज्यादा जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो।
यह भी पढे़ं: सलमान खान की फिल्म होगी मालामाल, जानें पहले दिन का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन