Khatron Ke Khiladi 15: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन आने वाला है। इस सीजन को भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी की डायरेक्ट करने वाले हैं और शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है।खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में कंटेस्टेंट्स को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और अब तक तमाम नाम सामने भी आ चुके हैं। इस बीच अब टीवी एक्ट्रेस ने शो को लेकर दिलचस्पी जाहिर की है, जो इससे पहले बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है और टीवी पर वैम्प के रोल में भी नजर आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: Bhoot Bangla से The Bhootnii तक, 2025 में डराने आ रहीं ये 5 हॉरर फिल्में
केकेके को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने सीरियल उड़ारियां से घर-घर में पहचान बनाई थी और बिग बॉस 17 का भी वो हिस्सा रह चुकी हैं। ईशा मालवीय को हाल में एक इवेंट में स्पॉट किया गया था, जहां एक्ट्रेस से ने पैपराजी से खुलकर बात की। ईशा मालवीय से इस दौरान से रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो अभी मुझे भी इस बारे में कुछ नहीं पता। तो देखते हैं क्या होता है।’
KKK में हिस्सा लेने पर ईशा का जवाब
इसके बाद ईशा मालवीय से सवाल पूछा गया कि क्या वो खतरों के खिलाड़ी 15 में काम करना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में ईशा ने कहा, ‘मैं अपने लाइफ में किसी भी चीज के लिए मना नहीं करूंगी। कोई भी मौका, चाहे छोटा हो या बड़ा, मैं मना नहीं करूंगी।’ ईशा मालवीय की इस बात से एक बात तो साफ है कि अगर रोहित के शो के मेकर्स उन्हें अप्रोच करते हैं, जो ईशा खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का हिस्सा बन सकती हैं।
नागिन में ईशा मालवीय?
एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन के नए सीजन को लेकर भी ईशा का नाम सामने आ रहा है और इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको मेकर्स ने अप्रोच किया है। तब एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे नहीं पता। कुछ भी हो सकता है! अगर आप मुझे नागिन के रूप में देखना चाहते हैं, तो कृपया जाकर एकता मैम को मैसेज करें।’
यह भी पढ़ें: बुलेटप्रूफ शीशे से सलमान खान ने ईद पर फैंस को दी बधाई, मिनटों में वीडियो वायरल