Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

छोटे पर्दे के बड़े किसिंग सीन की इनसाइड स्टोरी, फिल्में भी हो गई थीं फेल

Ram Kapoor On Kiss Scene: टेलीविजन का सबसे बड़ा और पहले किसिंग सीन ने खुब सनसनी मचाई थी, जिसके लिए बाद में एकता कपूर ने माफी भी मांगी थी। अब इस किसिंग सीन की इनसाइड स्टोरी पर एक्टर राम कपूर ने खुद रिवील की है।

Ram Kapoor
Ram Kapoor file photo

Ram Kapoor On Kiss Scene: फिल्मों और टीवी सीरियल में अब किसिंग सीन आम बात हो गई है, लेकिन टीवी की दुनिया पर रोमांटिक सीन तो काफी देखने को मिले हैं, लेकिन टेलीविजन सीरियल में सबसे पहला और लंबा लिपलॉक सीन ने खलबली मचा दी थी। एक सीन ने टीवी पर खूब बवाल मचा था, जिसके बाद एकता कपूर को माफी तक मांगनी पड़ी थी। यह इंटीमेट सीन टीवी के फेमस सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम और प्रिया पर फिल्माया गया था। एक्ट्रेस साक्षी तंवर के साथ अपने किसिंग सीन पर अब एक्टर राम कपूर पर खुलकर बात की है और साथ ही कई खुलासे भी किए हैं।

यह भी पढ़ें: Game Changer Advance बुकिंग में रचेगी इतिहास, रिलीज से पहले करोड़ों में कमाई

एक्टर को नहीं कोई पछतावा (Ram Kapoor On Kiss Scene)

वजन घटाने के बाद टेलीविजन के जाने-माने एक्टर राम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी संग अपने किसिंग सीन पर बात की। एक्टर ने कहा, ‘एक एक्टर के तौर में मेरा उद्देश्य अपना काम करना है। मुझे किसी को स्पष्टीकरण नहीं देना है… मेरा काम है स्क्रिप्ट को करो… मैं कैसे बोल सकता हूं कि ये मैं नहीं कर सकता, तब मैं एक्टर नहीं हूं… इसलिए मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।’

सीन पर एकता कपूर को था भरोसा

राम कपूर ने इस दौरान यह भी बताया कि एकता ने यह सीन लिखा था, वो चाहती थी कि हम यह सीन करें। उन्होंने सीन को लेकर एकता कपूर से कहा था, ‘क्या आप श्योर हैं? ये टेलीविजन में पहले कभी हुआ नहीं है, ये टीवी का पहला किस था, जो बहुत बड़ी बात है। और तीन पीढ़ियां सीरियल एक साथ देखती हैं… लेकिन एकता को पूरा भरोसा था कि वो करना है… मैंने कहा, ठीक है, मैं पहले अपनी पत्नी से मंजूरी लूंगा।’

एक्ट्रेस के पिता ने कही ये बात 

राम कपूर ने इस दौरान यह भी रिवील किया कि इस सीन को करने से पहले साक्षी तंवर के पिता का उन्हें कॉल भी आया था। राम कपूर ने पहले बताया कि उन्होंने इस सीन को लेकर अपनी को-स्टार साक्षी से कहा था कि अगर उनको कोई परेशानी है, तो मुझे बता दो। मैं एकता को संभाल लूंगा। राम कपूर ने आगे बताया कि इस सीन से पहले साक्षी के पिता ने मुझे कहा था, ‘तू राम है, तो सब ठीक है।’ साक्षी के पिता ने मुझ पर अपना भरोसा दिखाया था, जिसकी वजह से ही साक्षी और मैं इस सीन को करने के लिए आगे बढ़ पाए थे। हालांकि एकता को सीन का परिणाम भी भुगतना पड़ा था।’ बता दें कि जब टीवी पर पहली बार इस तरह का बोल्ड सीन आया था, तो लोगों ने इसका बहुत विरोध किया था। किसिंग सीन पर बवाल मचने के बाद एकता कपूर को लोगों से माफी तक मांगनी पड़ी थी।

यह भी पढे़ं: Irrfan Khan के करीबी का निधन, NSD के गोल्ड मेडलिस्ट थे आलोक चटर्जी

 

First published on: Jan 07, 2025 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.