Barc TRP Report week 1: हर हफ्ते टीवी सीरियल्स का रिपोर्ट कार्ड आता है, जिससे पता चलता है कि किस सीरियल की कहानी लोगों को पसंद आ रही है। दर्शकों के साथ-साथ इसका मेकर्स को भी इंतजार रहता है, क्योंकि इसके बाद ही वो अपनी कहानी में बदलाव करते हैं। BARC ने जनवरी महीने के पहले हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें इस बार फिर अनुपमा की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। चलिए बताते हैं कि नए साल पर किन शोज की पॉजिशन बदली है और किसे कितनी रेटिंग मिली है। टॉप 10 शोज में एक बार फिर बिग बॉस 18 अपनी जगह नहीं बना पाया है, इसके अलावा किसी और नए शो की भी टॉप 10 में एंट्री नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की गिरती TRP के 5 कारण, सलमान खान भी नहीं बढ़ा पाए रेटिंग
उड़ने की आशा
जहां एक लंबे समय तक ‘अनुपमा’ नंबर 1 पर रहा। अब उसकी जगह कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के शो ‘उड़ने की आशा’ ने ले ली है। सयाली और सचिन की केमिस्ट्री टीवी के सामने से लोगों को उठने नहीं दे रही है और इस हफ्ते भी शो को सबसे ज्यादा 2.5 रेटिंग मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा एक्सीडेंट का ट्रैक लोगों को जोड़े रखने में कामयाब हुआ है। शो में अभीरा और अरमान एक दूसरे से अलग हो रहे हैं, जिसे मेकर्स ने काफी अच्छी तरह से भुनाया है। इस शो को इस हफ्ते 2.3 रेटिंग मिली है।
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
सबसे ज्यादा चौंकाने वाला तीसरे पायदान पर है, क्योंकि यह सीरियल अभी नया है। जी हां, 2.3 रेटिंग के साथ ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ की कहानी टीआरपी चार्ट में तीसरे नंबर पर है और इसकी कहानी को लोग पसंद कर रहे हैं।
अनुपमा
रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में जब से लीप आया है, तभी से इसकी कहानी बोरिंग हो गई है। बूढ़ी ‘अनुपमा’ का जादू अब फीका पड़ गया है, जिसका असर टीआरपी की रेस में भी देखने को मिल रहा है। हमेशा टॉप पर रहने वाला ‘अनुपमा’ अब सीधे 2.3 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर खिसक गया है।
गुम है किसी के प्यार में
‘अनुपमा’ के साथ-साथ ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीआरपी भी लगातार गिरती जा रही है। इस हफ्ते 2.2 रेटिंग मिली है, जो साफ दर्शाती है कि सीरियल की कहानी लोगों को रास नहीं आ रही है।
आखिरी टॉप 5 में कौन-कौन?
टॉप 10 में टॉप 5 शोज के बाद छठे नंबर पर 2.0 रेटिंग के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, 1.9 रेटिंग के साथ 7वें पायदान पर ‘झनक’ आ गया है। इसके बाद 1.9 रेटिंग के साथ ‘मंगल लक्ष्मी’ आठवें और ‘परिणीति’ 1.7 के साथ 9वें नबंर पर है। आखिरी में एक बार फिर 1.5 रेटिंग पाकर ‘शिव शक्ति: तप त्याग तांडव’ टॉप 10 में आ गया है।
यह भी पढ़ें: ‘तुम जीत गए करणवीर मेहरा…’ Vivian Dsena की दोस्त के BB18 फिनाले से पहले क्यों बदले तेवर