संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘स्प्रिट’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। ये मूवी किसी और वजह से नहीं बल्कि कास्टिंग को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में हाई डिमांड के चलते दीपिका पादुकोण मूवी से बाहर हो गई थीं। वहीं अब डायरेक्टर वांगा ने दीपिका की जगह नई एक्ट्रेस फाइनल कर ली है। ये कोई और नहीं बल्कि उनकी ही मूवी ‘एनिमल’ की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं। प्रभास के साथ अब तृप्ति मूवी में नजर आने वाली हैं। वहीं डायरेक्टर के इस फैसले पर राम गोपाल वर्मा ने उनकी तारीफ की है। आइए आपको भी बताते हैं राम गोपाल वर्मा ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Sikandar OTT Release: ‘सिकंदर’ की ओटीटी पर एंट्री, जानें कब और कहां देखें सलमान खान की मूवी?
क्या बोले राम गोपाल वर्मा?
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर संदीप रेड्डी वांगा की नई कास्टिंग की खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ‘एनिमल’ में उनकी उपस्थिति और प्रदर्शन को जो आपने दिखाया था वो कमाल था, उसे देखते हुए मुझे लगता है आपका ये निर्णय उन्हें बड़ी हस्तियों से कहीं आगे बॉलीवुड की अगली बड़ी हस्ती बना देगा। बधाई हो तृप्ति डिमरी, आपका आकाश में उड़ने का समय आ गया है।
Hey @imvangasandeep Going by both her tremendous screen presence and performance which you showcased in ANIMAL , I think your decision will make her the NEXT BIG THING IN BOLLWOOD far beyond the current BIGGIES …CONGRAAATS @tripti_dimri23 High Time for your SPIRIT to FLY into… https://t.co/SC9mG9lFfh
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 24, 2025
संदीप रेड्डी वांगा ने किया ऑफिशियल
बता दें संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तृप्ति डिमरी का नाम शेयर कर पब्लिक कर दिया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि मेरी फिल्म की फीमेल लीड अब ऑफिशियल हो गई है। वहीं तृप्ति ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम ऑफिशियल करते हुए डायरेक्टर वांगा का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि इस यात्रा में भरोसा करने के लिए बहुत आभारी हूं। शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा, आपके विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।
‘एनिमल’ में रणबीर के साथ गजब केमिस्ट्री
वहीं बता दें संदीप रेड्डी वांगी की ‘एनिमल’ में भाभी 2 के किरदार में तृप्ति ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। मूवी में रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। अब ‘स्प्रिट’ में प्रभास के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। तृप्ति से पहले प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण मूवी में नजर आने वाली थीं।
यह भी पढ़ें: सर्जरी के बाद ‘हैरी पॉटर’ फेम ने दी हेल्थ अपडेट, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती