Saturday, 9 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

दुनियाभर में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली टॉप हिंदी फिल्में, क्या War 2 और Coolie तोड़ पाएंगी ये रिकॉर्ड?

Top Indian Films Biggest Global Openings: पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा ने कई ऐसी बड़ी फिल्में रिलीज की हैं, जिन्होंने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर दुनिया भर में नया रिकॉर्ड बना दिया।

War 2, Coolie
War 2, Coolie. IMAGE CREDIT- SOCIAL MEDIA

Top Indian Films Biggest Global Openings: पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा ने कई ऐसी बड़ी फिल्में रिलीज की हैं, जिन्होंने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर दुनिया भर में नया रिकॉर्ड बना दिया। इन फिल्मों ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब धमाल मचाया। इस लिस्ट में ‘सालार’, ‘पुष्पा 2’ जैसी हिट फिल्में और ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर भी शामिल हैं। अब देखना ये होगा कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की आने वाली ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कूली’ इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाएंगी या नहीं? आपको बताते हैं अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट

सबसे जयादा कमाई करने वाली फिल्में

पुष्पा 2: द रूल
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पहले ही दिन दुनिया भर में 275 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे कलाकार नजर आए। ‘पुष्पा’ के इस सीक्वल में वही दमदार एक्शन और धमाकेदार डायलॉग्स देखने को मिले, जिन्होंने दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखा। इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है।

आरआरआर
एस.एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ ने रिलीज के दिन 223 करोड़ की बंपर कमाई कर तहलका मचा दिया। राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी के साथ आलिया भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा रहीं। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी, जिसने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी धूम मचा दी।

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
राजामौली के डायरेक्शन में बनी ‘बाहुबली 2’ ने पहले ही दिन 217 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म ने भारत के बाहर भी शानदार प्रदर्शन किया। इसके सीन, भव्य सेट और भावुक डायलॉग्स ने इसे एक आइकॉनिक फिल्म का दर्जा दिलाया।

काल्की 2898 ए.डी.
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ बनी इस फिल्म ने 178 करोड़ की ओपनिंग की। नाग अश्विन की यह फिल्म साइंस-फिक्शन और mythological elements का एक फ्यून थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की। इसकी शानदार विजुअल्स और दिलचस्प कहानी ने इसे ग्लोबल लेवल पर खास पहचान दी।

केजीएफ चैप्टर 2
यश की ‘रॉकी भाई’ वाली धमाकेदार वापसी ने उनके फैन बेस को हैरान कर दिया। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ने 159 करोड़ की ओपनिंग की। फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए।

सालार
‘सालार’ के जरिए प्रभास ने फिर से एक्शन अवतार में धमाकेदार वापसी की। पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन के साथ बनी इस फिल्म ने पहले दिन 158 करोड़ की कमाई की। प्रशांत नील की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

लियो
लोकेश कनगाराज के डायरेक्शन में बनी ‘लियो’ ने 143 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया। थलापति विजय के साथ त्रिशा कृष्णन, संजय दत्त और अर्जुन सरजा ने फिल्म की कहानी को और खास बनाया। यह फिल्म ‘लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का भी हिस्सा है।

देवरा
‘देवरा’ ने पहले दिन 142 करोड़ की कमाई की। जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर, सैफ अली खान और श्रीया सरन ने दमदार परफॉरमेंस दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। एक्शन और इमोशनल ड्रामा का डबल डोज देने वाली इस फिल्म का डायरेक्शन कोरताला शिवा ने किया है।

साहो
‘साहो’ ने प्रभास की पोस्ट-बाहुबली स्टार पावर के दम पर 130 करोड़ की शानदार शुरुआत की। डायरेक्टर सुजीत की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश भी नजर आए।

जवान
एटली की ‘जवान’ शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई, जिसने पहले ही दिन 129 करोड़ की कमाई की। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी नजर आए। खास बात यह है कि 2025 में शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला।

    क्या ‘वॉर 2’ और ‘कूली’ ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी?

    इन फिल्मों ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जो आंकड़ा सेट किया है, उसे पार करना किसी भी फिल्म के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का भी क्रेज फैंस में बना हुआ है। वहीं, रजनीकांत की ‘कूली’ भी एक मसाला एंटरटेनर मानी जा रही है। फैंस दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा की ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती हैं।

    यह भी पढ़ें- SS Rajamouli की अगली फिल्म का रामायण से खास कनेक्शन कैसे? महेश बाबू-प्रियंका होंगे अहम रोल में

    First published on: Aug 09, 2025 08:02 PM

    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.